किसानों को नि:शुल्क मिलेगा सरसों का बीज
किसानों को नि:शुल्क मिलेगा सरसों का बीज भगवानपुर(कैमूर). कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र के किसानों को सरसों का बीज नि:शुल्क वितरित किया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह ने बताया कि भगवानपुर प्रखंड के किसानों के बीच सात मिनी पैकेट सरसों का बीज वितरित किया जायेगा. इस सरसों के बीज की प्रजाति का नाम जेडी 6 […]
किसानों को नि:शुल्क मिलेगा सरसों का बीज भगवानपुर(कैमूर). कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र के किसानों को सरसों का बीज नि:शुल्क वितरित किया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह ने बताया कि भगवानपुर प्रखंड के किसानों के बीच सात मिनी पैकेट सरसों का बीज वितरित किया जायेगा. इस सरसों के बीज की प्रजाति का नाम जेडी 6 है व प्रत्येक मिनी पैकेट में दो किलोग्राम सरसों का बीज रहता है. छह पैकेट सामान्य जाति के किसानों व एक पैकेट का वितरण अनुसूचित जाति व जनजाति के बीच किया जायेगा.