सूरज के तेवर नरम, ठंड का हुआ एहसास
भभुआ (सदर) : पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव ने ठंड का एहसास करा दिया है. बुधवार शाम को हुई बूंदाबांदी रात भर जारी रही. गुरुवार को भी सुबह से ही बारिश होती रही. दोपहर बाद बारिश के साथ ठिठुरन बढ़ गयी. बारिश के चलते बढ़ी ठंड ने लोगों को दिसंबर, जनवरी जैसे मौसम […]
भभुआ (सदर) : पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव ने ठंड का एहसास करा दिया है. बुधवार शाम को हुई बूंदाबांदी रात भर जारी रही. गुरुवार को भी सुबह से ही बारिश होती रही. दोपहर बाद बारिश के साथ ठिठुरन बढ़ गयी. बारिश के चलते बढ़ी ठंड ने लोगों को दिसंबर, जनवरी जैसे मौसम का एहसास करा दिया.
सर्दी के दस्तक के साथ ही लोगों ने गरम कपड़े निकाल लिये. शाम ढलते ही लोग अपने घरों का रूख कर लिया. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आनेवाले दिनों में सर्दी बढ़ने की संभवना है. हालांकि, अक्तूबर माह शुरू होते ही गरमी ने जो तेवर दिखाये उससे दिन का तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया था. लेकिन, शरद पूर्णिमा के बाद हुई हल्की बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया.