36 अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण

36 अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएम ने मांगा स्पष्टीकरणप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में गुरुवार को डीएम दिवेश सेहरा ने विभिन्न भागों में कार्यरत कुल 36 अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. डीएम दिवेश सेहरा ने कहा कि कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 7:08 PM

36 अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएम ने मांगा स्पष्टीकरणप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में गुरुवार को डीएम दिवेश सेहरा ने विभिन्न भागों में कार्यरत कुल 36 अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. डीएम दिवेश सेहरा ने कहा कि कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. ऐसा करनेवाले किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नहीं जायेगा. गौरतलब है कि बुधवार को भी डीएम द्वारा आधा दर्जन अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी. इसमें कैमूर के उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार झा व सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नंद किशोर रविदास को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने के लिए उनके विभागीय सचिव से अनुशंसा की गयी. वहीं अभियंता ईश्वर सहाय राम को बिना सूचना के मुख्यालय से गायब रहने के आरोप में वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. वहीं उपनिर्वाचन पदाधिकारी सियाराम मंडल का दो दिनों का वेतन काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. साथ हीं अन्य कर्मचारियों पर भी कार्रवाई हुई थी.

Next Article

Exit mobile version