नहर के पास से चोरों ने उड़ाया सबमर्सिबल
नहर के पास से चोरों ने उड़ाया सबमर्सिबलचैनपुर(कैमूर). क्षेत्र के केवां नहर के पास सिंचाई के लिए खेत में लगे सबमर्सिबल को मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया. चैनपुर बाजार के चंद्रकांत पांडेय ने थाने में आवेदन देते हुए चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. चंद्रकांत पांडेय ने बताया कि उन्होंने […]
नहर के पास से चोरों ने उड़ाया सबमर्सिबलचैनपुर(कैमूर). क्षेत्र के केवां नहर के पास सिंचाई के लिए खेत में लगे सबमर्सिबल को मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया. चैनपुर बाजार के चंद्रकांत पांडेय ने थाने में आवेदन देते हुए चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. चंद्रकांत पांडेय ने बताया कि उन्होंने खेतों की सिंचाई के लिए यह सबमर्सिबल लगाया गया था. बोरिंग से पाइप सहित सबमर्सिबल निकाल चोर पाइप काट सबमर्सिबल लेकर फरार हो गये.