सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल

सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल मृतक झारखंड के बरकाकाना का है रहनेवालाघायल युवक को बनारस किया गया रेफरप्रतिनिधि, कुदरा (कैमूर) जहानाबाद प्राथमिक विद्यालय के पास एनएच दो पर शुक्रवार को एक बाइक के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक झारखंड के बरकाकाना का रहनेवाला गणेश कुमार बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:49 PM

सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल मृतक झारखंड के बरकाकाना का है रहनेवालाघायल युवक को बनारस किया गया रेफरप्रतिनिधि, कुदरा (कैमूर) जहानाबाद प्राथमिक विद्यालय के पास एनएच दो पर शुक्रवार को एक बाइक के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक झारखंड के बरकाकाना का रहनेवाला गणेश कुमार बताया जाता है. इस हादसे में बाइक सवार युवक भी बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक सासाराम की ओर से आ रहा था. इसी दौरान सड़क पार कर रहा युवक गणेश बाइक की चपेट में आ गया. मौके पर पहुंची पुलिस व लोगों ने दोनों को अस्पताल में भरती कराया, जहां गणेश को मृत घोषित कर दिया गया. घायल युवक वरूण विशाल सासाराम के सिलाड़ी गांव का बताया जाता है. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. मृतक गणेश की मौत की खबर परिजनों को पुलिस ने दे दी है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. वह स्थानीय एलएमटी कंपनी में कार्यरत था. .फोटो….. 3. अस्पताल में भरती घायल युवक

Next Article

Exit mobile version