चलनी में चांद के साथ देखा पति का चेहरा
चलनी में चांद के साथ देखा पति का चेहरा पति की लंबी उम्र व स्नेह के लिए महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रतप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) पति की लंबी उम्र के लिए शहर सहित पूरे जिले में शुक्रवार को करवा चौथ का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के […]
चलनी में चांद के साथ देखा पति का चेहरा पति की लंबी उम्र व स्नेह के लिए महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रतप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) पति की लंबी उम्र के लिए शहर सहित पूरे जिले में शुक्रवार को करवा चौथ का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए समर्पण, आस्था के साथ पूरे दिन निराहार व्रत रखा. देर शाम महिलाओं ने चांद का दीदार कर व अर्घ देने के बाद पूजन-अर्चना के उपरांत पतियों के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत तोड़ा. हिंदू धार्मिक मान्यता अनुसार, प्रतिवर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाये जानेवाले करवा चौथ पर्व के दौरान सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रख कर पूरे दिन निर्जला व्रत का पालन किया जाता है. रात्रि के समय चंद्र देव का दर्शन व पूजन करके व्रत खोला जाता है. मान्यता अनुरूप व्रत करने के लिए लकड़ी के पाटे पर जल से भरे लोटे व गेहूं से भरे मिट्टी के करवे को रख दोपहर के समय व्रत कथा का पाठ किया जाता है. तत्पश्चात रात्रि के समय चंद्र देवता के उदय होने पर उन्हें पानी से अर्घ दिया जाता है. उसके बाद महिलाएं पतियों का दर्शन कर भगवान से उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं.