प्रेमी युगल की शादी को घरवालों की मिली सहमति
प्रेमी युगल की शादी को घरवालों की मिली सहमति भगवानपुर. क्षेत्र के गोबरछ गांव के पंकज कुमार व कुदरा थाने के मेड़वा गांव की सीमा कुमारी ने शुक्रवार को शादी रचा ली. जानकारी के अनुसार, गोबरछ गांव के रामेश्वर सिंह कुशवाहा के बेटे पंकज कुमार अपने ननिहाल कुदरा थाना के मेड़वा गांव में रह कर […]
प्रेमी युगल की शादी को घरवालों की मिली सहमति भगवानपुर. क्षेत्र के गोबरछ गांव के पंकज कुमार व कुदरा थाने के मेड़वा गांव की सीमा कुमारी ने शुक्रवार को शादी रचा ली. जानकारी के अनुसार, गोबरछ गांव के रामेश्वर सिंह कुशवाहा के बेटे पंकज कुमार अपने ननिहाल कुदरा थाना के मेड़वा गांव में रह कर पढ़ाई करते थे. इसी दौरान उनका प्रेम-प्रसंग मेड़वा गांव की सीमा कुमारी से हो गया. इसके बाद दोनों घर से भाग गये व मंदिर में जा कर शादी रचा ली. शादी के बाद पंकज लड़की के साथ अपने पैतृक गांव गोबरछ आ गये. उसके बाद लड़की व लड़के के परिवार वालों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. लड़का व लड़की थाना लाये गये. थानाध्यक्ष की उपस्थिति में दोनों परिवारवालों ने शादी को स्वीकार किया व आवेदन देने के उपरांत लड़का पक्ष के लोग लड़की को अपने घर गोबरछ ले आये. ………..फोटो……….10. शादी के दौरान थाने में लगी भीड़