इंस्पायर्ड अवार्ड प्रतियोगिता के लिए 10 स्टूडेंट्स चयनित

भभुआ (नगर) : दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर्ड अवार्ड प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से कुल 152 बच्चों ने अपने मॉडल्स प्रस्तुत किये. विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रति वर्ष स्कूली बच्चों में विज्ञान व वैज्ञानिक खोज के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन कराया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:59 AM
भभुआ (नगर) : दो दिवसीय जिला स्तरीय इंस्पायर्ड अवार्ड प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से कुल 152 बच्चों ने अपने मॉडल्स प्रस्तुत किये. विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रति वर्ष स्कूली बच्चों में विज्ञान व वैज्ञानिक खोज के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन कराया जाता है. पिछले वर्ष इस प्रतियोगिता में 97 बच्चों ने भाग लिया था. इस बार कुल 197 बच्चों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए किया गया. इनमें 152 बच्चे अपने मॉडल्स के साथ शामिल हुए.
बच्चों की प्रदर्शनी का आकलन निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया. इसमें प्रथम पुरस्कार हाइस्कूल, नौहट्टा की प्रियंका कुमारी ने प्राप्त किया.
वहीं द्वितीय पुरस्कार विनय कुमार व तृतीय पुरस्कार नवीन पांडेय ने जीता. निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में बीएचयू के डॉ रंजन सिंह, प्रो. आरपी सिन्हा व सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज के एसपी शर्मा द्वारा प्रतिभागी बच्चों का चयन किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी द्वारा सभी चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया गया. 10 चयनित बच्चों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version