गट्टिी लद ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार
गिट्टी लद ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार भभुआ (ग्रामीण). भभुआ चैनपुर सड़क पर बेतरी गांव के समीप शनिवार की सुबह वन विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से गिट्टी लदा ट्रक को पकड़ा गया. अवैध रूप से गिट्टी लदे ट्रक चालक से जब वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कागजात की मांग की गयी […]
गिट्टी लद ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार भभुआ (ग्रामीण). भभुआ चैनपुर सड़क पर बेतरी गांव के समीप शनिवार की सुबह वन विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से गिट्टी लदा ट्रक को पकड़ा गया. अवैध रूप से गिट्टी लदे ट्रक चालक से जब वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कागजात की मांग की गयी तो चालक द्वारा एक फर्जी चालान दिखाया गया, जिसमें पता मिर्जापुर उत्तरप्रदेश लिखा हुआ था. इस पर अधिकारियों को संदेह हुआ और ट्रक को जब्त करते हुए चालक परदुमन सिंह गांव अमाव थाना चैनपुर व खलासी तारकेश्वर सिंह गांव अमाव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी सर्वजीत कुमार सिंह ने कहा कि मिर्जापुर से खनन विभाग के अधिकारियों से बात की जायेगी तथा चलान को जांच करायी जायेगी. प्रथम दृष्टया में चलान फर्जी लग रहा है, जिसके आधार पर चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अवैध गिट्टी लदे ट्रक वनरक्षी ऋषिकेश कुमार व शस्त्रबलों के जवानों द्वारा पकड़ा गया.