इंटरमीडिएट का रजस्ट्रिेशन फार्म जमा करने की तिथि बढ़ी

इंटरमीडिएट का रजिस्ट्रेशन फार्म जमा करने की तिथि बढ़ीछह नवंबर तक कॉलेजों में जमा होंगे फाॅर्ममोहनिया (सदर). इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने की अवधी सात नवंबर तक बढ़ा दी गयी. एमपी कॉलेज के डाॅ शंभुनाथ सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एमपी कॉलेज में छह नवंबर तक रजिस्ट्रेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:52 PM

इंटरमीडिएट का रजिस्ट्रेशन फार्म जमा करने की तिथि बढ़ीछह नवंबर तक कॉलेजों में जमा होंगे फाॅर्ममोहनिया (सदर). इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने की अवधी सात नवंबर तक बढ़ा दी गयी. एमपी कॉलेज के डाॅ शंभुनाथ सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एमपी कॉलेज में छह नवंबर तक रजिस्ट्रेशन फाॅर्म लेट फाइन के साथ जमा किये जायेंगे. बाकी सात नवंबर तक डीइओ कार्यालय में फाॅर्म जमा करना होगा. अब तक 910 छात्र-छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन फाॅर्म जमा किया जा चुका है, जिनमें आर्ट्स के 593, सायंस के 202 एवं कॉमर्स के 115 छात्र-छात्राएं शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version