डीएम व एसपी का काफिला जाम में फंसाआठ वाहनों को किया गया जब्त चांदनी चौक के पास बेतरतीब ढ़ंग से खड़े थे वाहन वज्रगृह का निरीक्षण कर लौट रहे थे डीएम व एसपी मोहनिया(सदर). शुक्रवार की देर शाम डड़वा से आ रहे जिलाधिकारी दिवेश सेहरा व एसपी हरप्रीत कौर को भी चांदनी चौक के समीप सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के चलते जाम में फंसना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीएम व एसपी का काफिला डड़वा स्थित वज्रगृह का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे, जिसके क्रम में उक्त पदाधिकारियाें के वाहन भी जाम में फंस गये. जाम लगने की सूचना मिलते ही डीएसपी मोहनिया मनोज राम पुलिस बल के साथ चांदनी चौक पहुंचे व सड़क के किनारे गलत ढंग से खड़े आठ चारपहिया वाहनों को जब्त कर पुलिस थाना ले गयी. डीएसपी मनोज राम ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इन वाहनों के चालकों द्वारा वाहनों को गलत तरीके से खड़ा करने की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. जब्त किये गये वाहनों के कागजातों की भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि कॉमर्शियल वाहनाें को चिह्नित कर रिपोर्ट तैयार कर परिवहन विभाग को भेजा जायेगा. ऐसे वाहनों पर परिवहन विभाग फाइन लगायेगा.जब प्राइवेट वाहनों का चलान पुलिस द्वारा काटा जायेगा. जब्त वाहनों से फाइन वसूलने के बाद उन्हें छोड़ दिया जायेगा. साथ ही भविष्य में दुबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिये निर्देश भी दिया जायेगा. ………………..फोटो……………14.चांदनी चौक के पास खड़े वाहनों को चेक करती पुलिस ……………………………………….
BREAKING NEWS
डीएम व एसपी का काफिला जाम में फंसा
डीएम व एसपी का काफिला जाम में फंसाआठ वाहनों को किया गया जब्त चांदनी चौक के पास बेतरतीब ढ़ंग से खड़े थे वाहन वज्रगृह का निरीक्षण कर लौट रहे थे डीएम व एसपी मोहनिया(सदर). शुक्रवार की देर शाम डड़वा से आ रहे जिलाधिकारी दिवेश सेहरा व एसपी हरप्रीत कौर को भी चांदनी चौक के समीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement