टीवी पत्रकार को जान से मारने की दी धमकी , मामला दर्ज

टीवी पत्रकार को जान से मारने की दी धमकी , मामला दर्ज चार की संख्या में आरोपियों ने घेर कर किया हमले का प्रयास एसपी ने मामला दर्ज कर कार्रवाई का दिया आदेश मोहनिया(कैमूर) एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार देवव्रत तिवारी पर जान से मारने की नियत से शनिवार को कुछ लोगाें ने हमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:40 PM

टीवी पत्रकार को जान से मारने की दी धमकी , मामला दर्ज चार की संख्या में आरोपियों ने घेर कर किया हमले का प्रयास एसपी ने मामला दर्ज कर कार्रवाई का दिया आदेश मोहनिया(कैमूर) एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार देवव्रत तिवारी पर जान से मारने की नियत से शनिवार को कुछ लोगाें ने हमला किया, जिसके बाद उक्त पत्रकार ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी और मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवव्रत शनिवार को जब अपने गांव अमरपुरा से छोटे भाई के साथ भभुआ न्यूज कवरेज के लिए आ रहे थे. तो अमरपुरा गांव के ही पुनीत श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, विवेक कुमार सिन्हा, परमहंस राम और दो सैप जवानों ने एक स्कॉर्पियों गाड़ी से आकर उन्हें घेर लिया और जान से मारने की नियत से हमला किया. हालांकि इस दरम्यान उक्त पत्रकार वहां से भाग कर किसी तरह जान बचायी. और घटना की सूचना एसपी को दी. एसपी के निर्देश पर मामले की प्राथमिकी मोहनिया थाने में दर्ज की गयी है. उक्त पत्रकार ने सभी आरोपियों द्वारा हमले से पहले ऊंची पहुंच एवं दबंग होने का हवाला देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गयी. क्या कहती हैं एसपी पत्रकार पर हमला मामले को गंभीरता से लिया गया है. एसडीपीओ मोहनिया को मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है. जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी. हरप्रीत कौर, एसपी

Next Article

Exit mobile version