महिला को जलाने का प्रयास, झोपड़ी भी जलायी
महिला को जलाने का प्रयास, झोपड़ी भी जलायी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांगुडीह की घटना, भूमि विवाद में दिया गया घटना को अंजामप्रतिनिधि, भभुआ (सदर)भूमि विवाद को लेकर अपने ही नाते-रिश्तेदारों ने शनिवार की शाम करीब शाम चार बजे चैनपुर थाना क्षेत्र के गांगुडीह गांव की एक महिला पर डीजल छिड़क कर उसे जिंदा जलाने […]
महिला को जलाने का प्रयास, झोपड़ी भी जलायी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांगुडीह की घटना, भूमि विवाद में दिया गया घटना को अंजामप्रतिनिधि, भभुआ (सदर)भूमि विवाद को लेकर अपने ही नाते-रिश्तेदारों ने शनिवार की शाम करीब शाम चार बजे चैनपुर थाना क्षेत्र के गांगुडीह गांव की एक महिला पर डीजल छिड़क कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया और उसकी झोपड़ी में भी आग लगा दी. ग्रामीणों ने आग में लिपटी महिला को बचाया और झोपड़ी में लगी आग को भी बुझाया, तब तक महिला आधे से अधिक जल चुकी थी. वहीं, उसकी झोपड़ी आग से जल कर खाक हो गयी. जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम चार बजे गांगुडीह के रहनेवाले गोविंद बिंद अपने छोटे भाई मधु बिंद को किसी बात पर उसे मारने दौड़ा. डर से घबरा कर उसका भाई गांव का ही रहनेवाले छट्टु बिंद की झोपड़ी में घुस गया. झोपड़ी में ही गोविंद अपने भाई को मारने जा रहा था कि छट्टू की पत्नी चंदा देवी ने उसे झोपड़ी से निकल कर मारपीट करने को कहा, जिस पर गोविंद आग-बबूला हो गया और वह अपने भाई को छोड़ कर महिला के साथ मारपीट उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. इस दौरान गोविंद बिंद के पिता मोहन बिंद व मां माया देवी भी वहां पहुंच गये और सभी ने मिल कर साथ डीजल छिड़क कर महिला के शरीर में आग लगा दी. साथ ही, महिला की झोपड़ी में भी आग लगा दी. मौके पर जुटे ग्रामीणों द्वारा महिला को जलने से बचाया और उसे चैनपुर पीएचसी में भरती कराया, जहां से महिला को सदर अस्पताल,भभुआ लाया गया. सदर अस्पताल में इलाज करा रही महिला के भाई लोहरा निवासी वंशी बिंद ने बताया कि मोहन बिंद महिला चचेरा ससुर लगता है. मोहन ने बंटवारे में उसकी बहन को मिली जमीन को भी हड़प लिया है. उसकी बहन गांव में ही जमीन खरीद कर झोपड़ी बना रहती है. वेशी ने बताया कि उसकी बहन का पति उत्तरप्रदेश के चुनार में मजदूरी करता है, जिसका फायदा उठा उसके नाते-रिश्तेदार उन्हें प्रताड़ित करते हैं. इस मामले में घायल महिला के फर्द बयान पर उसके चचेरा ससुर मोहन बिंद, उसके पुत्र गोविंद बिंद व चचेरी सास माया देवी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है………………..फोटो………….4. जली महिला का फोटो…………………………………