नशे में धुत पत्नी पर किया जानलेवा हमला
नशे में धुत पत्नी पर किया जानलेवा हमला शराब के लिए पैसे नहीं देने पर तीन माह की बेटी को पत्नी से की छीनने की कोशिश नाकाम होने पर आक्रोश में आकर चाकू से किया प्रहार प्रतिनिधि, मोहनिया (नगर)थाना क्षेत्र के अहिनौरा गांव में शराब के नशे में धुत नौशाद आलम ने पत्नी चंदा खातून […]
नशे में धुत पत्नी पर किया जानलेवा हमला शराब के लिए पैसे नहीं देने पर तीन माह की बेटी को पत्नी से की छीनने की कोशिश नाकाम होने पर आक्रोश में आकर चाकू से किया प्रहार प्रतिनिधि, मोहनिया (नगर)थाना क्षेत्र के अहिनौरा गांव में शराब के नशे में धुत नौशाद आलम ने पत्नी चंदा खातून (25 वर्ष) को रविवार की देर रात चाकू से तीन जगहों पर प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, नशे में धुत नौशाद ने पत्नी से तीन माह की बेटी को छीनने लगा. पत्नी द्वारा विरोध करने पर नौशाद ने चाकू से पत्नी पर प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल महिला के पिता मकबूल अंसारी और भाई फिरोज अंसारी ने बताया कि चंदा की शादी एक साल पहले नौशाद से वाराणसी में की है. अभी चंदा अहिनौरा में मेरे घर रह रही है. उसकी तीन माह की बेटी है. नौशाद शराबी है. प्रतिदिन नशे की हालत में पत्नी से झगड़ा करता है. रविवार की रात चंदा अहिनौरा में अपनी बच्ची के साथ सोयी थी. उसका पति शराब के नशे में घर आया और चंदा से पैसे मांगने लगा. पैसे नहीं देने पर अपनी बेटी को बेचने के लिए ले जाने लगा. जब इसका विरोध चंदा ने किया तो गुस्से में आकर उसने धारदार चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया. चंदा की हालत नाजुक बनी हुई है. नौशाद मौके से फरार हो गया है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस नौशाद को गिरफ्तार करने के लिए तलाश कर रही है. ………………फोटो………….1. घायल महिला का इलाज कराते चिकित्सक ………………………………..