चिकत्सिक के विरुद्ध प्र्रभारी ने लिखा सीएस को पत्र
चिकित्सक के विरुद्ध प्र्रभारी ने लिखा सीएस को पत्र चिकित्सक पर चुनाव के दौरान ड्यूटी से गायब रहने का है आरोप चैनपुर (कैमूर)खरिगांवा उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉ मुजाहिद हुसैन के विरुद्ध चुनाव के दौरान ड्यूटी से गायब रहने के कारण उनके विरुद्ध चैनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजनारायण प्रसाद द्वारा इसका संज्ञान लेते […]
चिकित्सक के विरुद्ध प्र्रभारी ने लिखा सीएस को पत्र चिकित्सक पर चुनाव के दौरान ड्यूटी से गायब रहने का है आरोप चैनपुर (कैमूर)खरिगांवा उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉ मुजाहिद हुसैन के विरुद्ध चुनाव के दौरान ड्यूटी से गायब रहने के कारण उनके विरुद्ध चैनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजनारायण प्रसाद द्वारा इसका संज्ञान लेते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु सिविल सर्जन को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि 11,12 और 13 अक्तूबर को उनके द्वारा किये गये औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल के डॉ मुजाहिद हुसैन गायब मिले साथ ही तीन ममता भी अनुपस्थिति पायी गयी. डॉ मुजाहिद द्वारा उपस्थित पंजी में छुट्टी का एक आवेदन रख कर अपनी जिम्मेवारी निभा दी गयी, जो किसी भी वरीय पदाधिकारी द्वारा स्वीकृत नहीं था. इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई हेतु पत्र लिखा गया है. ज्ञात हो कि डीएम द्वारा चुनाव के दौरान सभी प्रकार की छुट्टी को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया था. लेकिन, विशेष परिस्थिति में स्वयं उपस्थित होकर छुट्टी लेने की बात कही गयी थी. बताते चलें कि खरिगांवा उप स्वास्थ्य केंद्र हमेशा से डॉक्टरों के न रहने को ले चर्चा में रहा है. इस संबंध में गांववालों व स्वयंसेवी संगठनों द्वारा पूर्व में डॉ मुजाहिद हुसैन की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा करते हुए उनकी शिकायत डीएम, स्वास्थ्य सचिव, निगरानी विभाग व क्षेत्रीय उप निदेशक स्वास्थ्य विभाग को पत्र के माध्यम से की थी. चेकिंग में पकड़ाये दर्जनों वाहन चैनपुर (कैमूर). थाना के सामने भभुआ-धरौली पथ पर पुलिस अवर निरीक्षक बिरजू पासवान के नेतृत्व में चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कई मोटरसाइकिल सवारों के पास बगैर हेलमेट, डीएल व बीमा आदि नहीं रहने पर जुर्माना वसूल करते हुए आवश्यक निर्देश देकर छोड़ दिया गया. इस संबंध में बिरजू पासवान ने बताया कि वाहनाें की चेकिंग नियमित अंतराल में लगातार की जायेगी.