कर्मनाशा बाजार में जलजमाव से हो रही परेशानी
कर्मनाशा बाजार में जलजमाव से हो रही परेशानी कर्मनाशा(कैमूर). स्थानीय बाजार में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से घरों का पानी सड़क पर फैल रहा है. विगत दिनों बरसात हो जाने से सड़के बजबजा गयी हैं जिससे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने वालों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. गौरतलब है […]
कर्मनाशा बाजार में जलजमाव से हो रही परेशानी कर्मनाशा(कैमूर). स्थानीय बाजार में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से घरों का पानी सड़क पर फैल रहा है. विगत दिनों बरसात हो जाने से सड़के बजबजा गयी हैं जिससे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने वालों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. गौरतलब है कि जीटी रोड से रेलवे स्टेशन कर्मनाशा तक पक्की सड़क का निर्माण हुआ है. लेकिन, सड़क के किनारे आज तक नाली का निर्माण नहीं हो सका है. परिणाम स्वरूप बाजारवासियों के घरों का पानी सड़क पर फैल रहा है. गरमी हो या बरसात सभी मौसम में सड़क पर पानी जमा रहता है. इधर, विगत दिनों बरसात हो जाने से स्थिति और खराब हो गयी है. कर्मनाशा बाजार निवासी छोटे लाल जायसवाल, गणेश गुप्ता, मुमताज अली सहित बाजारवासियों ने इस गंभीर समस्या की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कर्मनाशा बाजार में सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण कराने की मांग की है. इस संबंध में ग्राम पंचायत खजुरा के मुखिया ठाकुर प्रसाद ने पूछे जाने पर बताया कि कर्मनाशा बाजार में नाली निर्माण कराने में लगभग 20 लाख रुपया खर्च आयेगा. इतना धन पंचायत के पास उपलब्ध नहीं है………………फोटो…………..19. सड़क पर पसरा पानी……………………………….