पानी के अभाव नहीं निकली धान की बालियां
पानी के अभाव नहीं निकली धान की बालियां कुदरा (कैमूर)प्रखंड क्षेत्र में धान की फसल पटवन के अभाव में सुख गयी. जिस समय धान की बालियां निकलनी थी उस समय बारिश नहीं हुई. पटवन के अभाव में धान की बालियां नहीं निकली और फसल सूख गयी. लागत के बावजूद भी धान का पैदावार नहीं होते […]
पानी के अभाव नहीं निकली धान की बालियां कुदरा (कैमूर)प्रखंड क्षेत्र में धान की फसल पटवन के अभाव में सुख गयी. जिस समय धान की बालियां निकलनी थी उस समय बारिश नहीं हुई. पटवन के अभाव में धान की बालियां नहीं निकली और फसल सूख गयी. लागत के बावजूद भी धान का पैदावार नहीं होते देख किसान रोजी-रोजगार के अभाव में अन्य प्रांतों की ओर पलायन करने का मन बना रहे हैं. नहर व प्रकृति ने छोड़ा साथ छोटका कझार गांव के किसान दीनानाथ सिंह, नकुल चौधरी व कदई के विजय सिंह आदि ने बताया कि इस बार नहरों में भी पानी आवश्यकतानुसार समय पर नहीं मिला. प्रकृति ने भी साथ नहीं दिया. एक पटवन के अभाव में खेतों में लगी धान की फसल सूख गयी. …………..फोटो………10. कझार गांव के खेत में झुलसी धान की फसल………………………..