मुखिया ने सीडीपीओ पर लगाया महादलित बच्चों से घृणा करने आरोप

मुखिया ने सीडीपीओ पर लगाया महादलित बच्चों से घृणा करने आरोप दो माह से शिक्षा व पोषाहार से वंचित हैं महादलित बच्चेमोहनिया (सदर)प्रखंड के अमेठ पंचायत मुख्यालय के वार्ड संख्या चार के आंबेडकर बस्ती में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में शिक्षा व पोषाहार से वंचित हैं महादलित समुदाय के बच्चे. पिछले दो माह से इस आंगनबाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 6:57 PM

मुखिया ने सीडीपीओ पर लगाया महादलित बच्चों से घृणा करने आरोप दो माह से शिक्षा व पोषाहार से वंचित हैं महादलित बच्चेमोहनिया (सदर)प्रखंड के अमेठ पंचायत मुख्यालय के वार्ड संख्या चार के आंबेडकर बस्ती में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में शिक्षा व पोषाहार से वंचित हैं महादलित समुदाय के बच्चे. पिछले दो माह से इस आंगनबाड़ी केंद्र में वार्ड 11 के बच्चों का दाखिला कर पूर्व से वार्ड चार के पढ़ रहे बच्चों को शिक्षा से सीडीपीओ के आदेश पर बेदखल करने का मामला प्रकाश में आया है. पंचायत के मुखिया वंश नारायण राम ने सोमवार को बीडीओ को आवेदन दिया है, जिसमें लिखा गया है कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा वार्ड चार में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़नेवाले 40 महादलित बच्चों को गांव से दो किमी की दूरी पर स्थित सरेया गांव में पढ़ने जाने का आदेश दिया गया है. जबकि, 1985 से उक्त वार्ड में एक निजी मकान में काफी लंबे समय तक पठन-पाठन होने के बाद वर्ष 2004 में सामुदायिक भवन का निर्माण होने के बाद उसमें आंगनबाड़ी केंद्र चलने लगा. वर्ष 2014 में छह लाख 50 हजार की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण हुआ. लेकिन, दो माह पूर्व महादलित के बच्चों को यहां से निष्कासित कर दिया गया. सरेया की दूरी अधिक होने के कारण महादलित समुदाय के 40 बच्चे पठन-पाठन एवं पोषाहार से वंचित हैं. सीडीपीओ पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि वे दलित बच्चों से घृणा करती हैं. इसलिए इन बच्चों पर अत्याचार करते हुए शिक्षा व पोषाहार से वंचित कर दिया है. आलम यह है कि इस केंद्र से महादलित के कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पोषाहार नहीं मिल रहा. मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग मुखिया ने की है. मुखिया का आरोप बेबुनियाद मैंने कोई आदेश नहीं दिया कि वार्ड चार के बच्चे सरेया जायें. अब सभी वार्डों में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का आदेश प्राप्त हो गया है. मुखिया का सभी आरोप बेबुनियाद है.जयमाला कुमार, सीडीपीओजांच कर की जायेगी कार्रवाई बड़ा बाबू द्वारा आवेदन रिसीव किया गया है. आवेदन हमारे पास नहीं आया है. आवेदन आने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. अरुण सिंह, बीडीओ

Next Article

Exit mobile version