नहीं लेना है नपनपनलपल

नहीं लेना है नपनपनलपलप्लस टू इंटर स्कूल में कंप्यूटर की पढ़ाई बाधित संसाधनों के अभाव में नहीं होती एक भी क्लास स्टूडेंट्स निजी कोचिंग में पढ़ाई कर पूरा करते हैं कोर्स प्रतिनिधि, भभुआ(नगर) प्लस टू स्कूल (टाउन हाइस्कूल) में मूलभूत सुविधाओं सहित शिक्षकों की कमी है. कंप्यूटर के शिक्षक नहीं रहने के कारण इस स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 9:55 PM

नहीं लेना है नपनपनलपलप्लस टू इंटर स्कूल में कंप्यूटर की पढ़ाई बाधित संसाधनों के अभाव में नहीं होती एक भी क्लास स्टूडेंट्स निजी कोचिंग में पढ़ाई कर पूरा करते हैं कोर्स प्रतिनिधि, भभुआ(नगर) प्लस टू स्कूल (टाउन हाइस्कूल) में मूलभूत सुविधाओं सहित शिक्षकों की कमी है. कंप्यूटर के शिक्षक नहीं रहने के कारण इस स्कूल में कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं होती है. इससे नौवीं से 11वीं तक के स्टूडेंट्स कंप्यूटर की पढ़ाई से वंचित हैं. जानकारी के अनुसार, टाउन हाइस्कूल को जिले का सबसे पुराना स्कूल होने का गौरव प्राप्त है. इसकी स्थापना ब्रिटिश काल में 1924 में हुई थी. लेकिन, आज संसाधनों के अभाव का सामना यहां के स्टूडेंट्स को करना पड़ रहा है. कंप्यूटर की पढ़ाई पूरी तरह नदारद स्कूल में कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए अलग व्यवस्था है. शुरुआत में लगाये गये कंप्यूटर को चोरों ने चोरी कर ली थी. चार महीने पहले एडुकॉमसोल्यूशन लिमिटेड द्वारा 10 कंप्यूटर लगाये गये हैं. लेकिन, सारे कंप्यूटर रखरखाव के अभाव बेकार पड़े हैं. कंप्यूटर चलाने के लिए स्कूल में जेनेरेटर की सुविधा भी नहीं है. जिससे कंप्यूटर संबंधी थ्योरी की क्लास तो कभी-कभी ली जाती है. मगर प्रैक्टिकल क्लासेज स्कूल में नहीं हो पाती. वर्ग 9 वीं से 11 वीं तक के लिये स्कूल में सिर्फ एक टीचर के कंधांे पर कंप्यूटर की पढ़ाई का बोझ है. वहीं स्टूडेंट्स भी कंप्यूटर की पढ़ाई के लिये निजी कोचिंग सेंटरों का सहारा लेते हैं.- क्या कहते हैं स्टूडंेट्स 9 वहीं वर्ग के छात्र अमित कुमार ने बताया कि स्कूल में कंप्यूटर की पढ़ाई पूरी तरह बाधित है. कंप्यूटर का ज्ञान आज के माहौल में बहुत जरूरी है. इसलिए निजी कंप्यूटर संेटरों पर जाकर कोर्स करते हैं. – छात्र रवींद्र कुमार का कहना है कि कंप्यूटर का कोर्स स्कूल में नहीं होने से काफी परेशानी होती है. अच्छी पढ़ाई के लिये निजी कोचिंग सेंटरांे में अतिरिक्त पैसा खर्च कर कोर्स करना पड़ रहा है. स्कूल में सुविधा होती तो काफी अच्छा होता. – क्या कहते हैं प्रिंसिपल स्कूल के प्रिंसिपल रामराज ने बताया कि इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है उपलब्ध संसाधनांे से ही काम चलाया जा रहा है……………….फोटो………….3. अमित कुमार, रवींद्र कुमार 4.स्कूल में निर्मित कंप्यूटर भवन ………………………………………..

Next Article

Exit mobile version