फलक प्रशक्षिण का हुआ निरीक्षण
फलक प्रशिक्षण का हुआ निरीक्षण रामगढ़ (कैमूर).बीआरपी भवन पर चल रहे फलक प्रशिक्षण का निरीक्षण जिले से आये अधिकारियों ने बुधवार को किया. निरीक्षण के दौरान उपचारिक प्रारंभिक शिक्षा के प्रभारी व सहायक साधनसेवी गोविंद कुमार व सत्येंद्र कुमार उपस्थित थे. इस दौरान आई हुई टीम ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले कर्मियों को शिक्षा के […]
फलक प्रशिक्षण का हुआ निरीक्षण रामगढ़ (कैमूर).बीआरपी भवन पर चल रहे फलक प्रशिक्षण का निरीक्षण जिले से आये अधिकारियों ने बुधवार को किया. निरीक्षण के दौरान उपचारिक प्रारंभिक शिक्षा के प्रभारी व सहायक साधनसेवी गोविंद कुमार व सत्येंद्र कुमार उपस्थित थे. इस दौरान आई हुई टीम ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले कर्मियों को शिक्षा के गुणवत्ता संबंधित विषय पर टिप्स दिये. साथ ही बीच-बीच में बच्चों को होने वाली परीक्षा संबंधी मूल्यांकन की भी चर्चा की गयी. …………….फोटो……………6.प्रशिक्षण में पहुंची टीम