कई छठ घाटों की सफाई आधी-अधूरी

कई छठ घाटों की सफाई आधी-अधूरी नगर पर्षद अध्यक्ष ने किया शीघ्र सफाई का दावा प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) छठ पर्व में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. लेकिन, नगर पर्षद द्वारा घाटों की सफाई का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. कुछ घाटों की साफ-सफाई तो शुरू कर दी गयी है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:57 PM

कई छठ घाटों की सफाई आधी-अधूरी नगर पर्षद अध्यक्ष ने किया शीघ्र सफाई का दावा प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) छठ पर्व में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. लेकिन, नगर पर्षद द्वारा घाटों की सफाई का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. कुछ घाटों की साफ-सफाई तो शुरू कर दी गयी है, लेकिन शहर के सुवरन नदी व चमन लाल पोखरा आदि पर पसरी गंदगी लोगों को चिंतित कर रही है. नगर पर्षद प्रशासन द्वारा सभी छठ घाटों के जल्द सफाई का दावा किया जा रहा है. नगर पर्षद क्षेत्र स्थित तालाब व पोखरों में पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए तैयारी की जा रही है. नगर पर्षद अध्यक्ष अमरदेव सिंह ने कहा कि सभी घाटों की सफाई शुरू हो चुकी है. इसके लिए ठेकेदारों के माध्यम से अर्थमूवर लगा कर घाटों की सफाई करायी जायेगी. साथ ही शहर के सभी पोखरों व तालाबों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि नगर पर्षद प्रशासन द्वारा कई घाटों पर की गयी साफ-सफाई अधूरी है. चमनलाल पोखरा के चारों तरफ गंदगी का अंबार दिखाई पड़ रहा है. इससे यहां छठ व्रत करने वाले काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. वहीं अन्य घाटों की बात करें, तो नगर पर्षद प्रशासन द्वारा साफ -सफाई का काम किया जा रहा है. ……………. फोटो…………7.चमनलाल पोखरा के किनारे फैली गंदगी

Next Article

Exit mobile version