अच्छी पैदावार के लिए किसान समय से करें बुआई दुर्गावती (कैमूर). कम लागत में अच्छी पैदावार के लिए किसानों को अपनी खेती के लिए समय पर तत्पर रहना चाहिए. उक्त बातें बुधवार को स्थानीय क्षेत्र के डिड़िखिली बाजार में किसानों द्वारा आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में पहुंचे जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह ने कही. किसानों को उन्नत खेती की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मिट्टी को स्वस्थ रखने के लिए समय-समय पर खेतों की मिट्टी की जांच कराते रहनी चाहिए. खेतों की उर्वरक शक्ति बनी रहे व पैदावार अच्छी हो इसके लिए हरी खाद जैसे ढैंचा, सनई व मूंग आदि की फसल खेतों में ऊगानी चाहिए. किसानों को अपने निकट प्रखंड कृषि कार्यालय से संपर्क बनाये रखना चाहिए, ताकि कृषि संबंधी जानकारियां समय पर मिलती रहे. आने वाले फसलों में शामिल दलहन व तेलहन फसलों की बुआई पर प्रकाश डालते हुए कृषि पदाधिकारी ने कहा कि गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए 15 नवंबर से 20 दिसंबर तक गेहूं की बुआई कर देनी चाहिए. खास कर दलहन व तेलहन की बुआई के लिए 15 अक्टूबर से 10 नवंबर तक का समय उपयोगी माना जाता है. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि चने की अच्छी उपज के लिए 15 नवंबर तक चने की बुआई कर देनी चाहिए. इस संगोष्ठी में आये वक्ताओं में शामिल डॉ एसके सिंह चंदेल, ईं रमेश सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दयानंद सिंह आदि ने भी किसानों को उन्नत खेती करने की जानकारी दी. अध्यक्षता ईं. उमेश सिंह व रवि शेखर उर्फ सोनू सिंह ने की. इस मौके पर किसान लल्लू सिंह, मुन्ना सिंह, रामइकबाल सिंह, चौधरी उदय नारायण सिंह व अजय सिंह आदि उपस्थित थे………………….फोटो……………..14.संगोष्ठी में उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह व अन्य अतिथिगण व किसान ……………………………..
अच्छी पैदावार के लिए किसान समय से करें बुआई
अच्छी पैदावार के लिए किसान समय से करें बुआई दुर्गावती (कैमूर). कम लागत में अच्छी पैदावार के लिए किसानों को अपनी खेती के लिए समय पर तत्पर रहना चाहिए. उक्त बातें बुधवार को स्थानीय क्षेत्र के डिड़िखिली बाजार में किसानों द्वारा आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में पहुंचे जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह ने कही. किसानों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement