नप अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी

एक साल पहले भी लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव अविश्वास के समर्थन में कराये जा रहे पार्षदों के हस्ताक्षर भभुआ (कार्यालय) : नगर पर्षद (नप) में एक बार फिर हलचल तेज हो गयी है. नगर पर्षद अध्यक्ष अमरदेव सिंह के खिलाफ कभी भी अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. इसे लेकर पार्षदों की जोड़-तोड़ व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:12 AM
एक साल पहले भी लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव
अविश्वास के समर्थन में कराये जा रहे पार्षदों के हस्ताक्षर
भभुआ (कार्यालय) : नगर पर्षद (नप) में एक बार फिर हलचल तेज हो गयी है. नगर पर्षद अध्यक्ष अमरदेव सिंह के खिलाफ कभी भी अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. इसे लेकर पार्षदों की जोड़-तोड़ व गोलबंदी की राजनीति जोरों पर चल रही है. सूत्रों के मुताबिक बुधवार को पूरे दिन जोड़-तोड़ की राजनीति चलती रही.
अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षद पूरे दिन शहर में जगह-जगह गुपचुप तरीके से बैठक करते रहे और शाम में अविश्वास प्रस्ताव पर पार्षदों का हस्ताक्षर कराने का काम भी शुरू हो गया है. नगर पर्षद अध्यक्ष अमरदेव सिंह का विगत एक सालों से विरोध कर रहे वार्ड आठ के पार्षद अमजद अली ने बताया कि अध्यक्ष के मनमानी रवैये व विकास कार्यों को पूरी तरह ठप कर दिये जाने को लेकर पार्षद ऊब चूके हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में बिक्षुब्ध पार्षद स्वेच्छा से अविश्वास प्रस्ताव के लिये गोलबंद हो रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार की शाम से पार्षदों के हस्ताक्षर का काम शुरू हो गया. संभावना जतायी जा रही है कि गुरुवार को नगर पर्षद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जायेगा. वहीं पार्षद बजरंग बहादुर सिंह उर्फ मलाई सिंह ने बताया कि विकास कार्य ठप होने व नगर पर्षद अध्यक्ष के मनमानी रवैये से सभी पार्षद ऊब चुके हैं. नगर के विकास के लिए मजबूरन अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जायेगा.
इधर, नगर पार्षद के अध्यक्ष अमरदेव सिंह ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव की बात उन्हें भी पता चली है. अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. गौरतलब है कि एक वर्ष पूर्व भी नप अध्यक्ष अमरदेव सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. लेकिन अविश्वास प्रस्ताव गिर गया था.
25 में से 23 पार्षदों ने नप अध्यक्ष अमरदेव सिंह के समर्थन में मतदान किया था. वहीं उस वक्त उपाध्यक्ष अमजद अली ने इस्तीफा सौंप दिया था. इसके बाद सरफराज गद्दी को नगर पर्षद का उपाध्यक्ष बनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version