चार माह से आहृत युवती बरामदरामगढ़ (कैमूर). सदुल्हपुर गांव से चार माह पूर्व अपहृत युवती बुधवार की देर शाम थाना पहुंची. युवती के थाना पहुंचने के बाद अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग का निकला. पुलिस ने युवती का धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज कराया मेडिकल जांच भी करायी गयी. थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि युवती के पिता ने अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें गांव के ही नगीना बिंद व विक्की बिंद को नामजद किया गया था.उपरी में मारपीट, दो घायलरामगढ़ (कैमूर). थाना क्षेत्र के उपरी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, गांव के ही नंदलाल बिंद व शंभु बिंद के बीच 16 बिगहा जमीन को लेकर काफी लंबे अरसे से विवाद चल रहा था. उक्त जमीन पर धारा 144 लगायी गयी है. गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी के बीच मामला मारपीट में बदल गया. इसमें, शंभु बिंद बुरी तरह घायल हो गये. जननी बाल सुरक्षा के अंतर्गत बांटे गये 10 लाख रुपये चैनपुर (कैमूर). प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर के माध्यम से जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूता महिलाओं को चेक के माध्यम से रुपये का वितरण किया गया. इस योजना के अंतर्गत 748 महिलाओं मे 14 सौ रुपये की दर से कुल 10 लाख 47 हजार दो सौ रुपये का वितरण किया गया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राज नारायण प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह, चंदन कुमार व सिद्धार्थ सिंह सहित अन्य मौजूद थे.तीन दिवसीय फलक प्रशिक्षण का शुभारंभचैनपुर (कैमूर). प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में वर्ग एक के बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों का तीन दिवसीय फलक प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू हुआ. इस प्रशिक्षण के पहले बैच में कुल 40 प्रशिक्षण शिक्षक भाग ले रहे हैं. इसमें प्रशिक्षक के रूप में अनिल सिन्हा, मनोज श्रीवास्तव व नृप पटेल शामिल मौजूद थे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद मिश्रा ने बताया कि फलक प्रशिक्षण 120 शिक्षकों को तीन बैचों में दिया जायेगा. इसका दूसरा व तीसरा बैच दीपावली व छठ के बाद प्रारंभ होगा. बराबरी पर छूटा फुटबॉल मैचअधौरा(कैमूर). अधौरा प्रखंड की सारोदाग पंचायत के बंधा गांव में गुरुवार को शिवाजी अशोक क्लब के तत्वावधान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें करमा व अधौरा के बीच मैच खेला गया. मैच बराबर पर रहा. मैच के आयोजनकर्ता डाॅ अजय कुमार यादव, अध्यक्ष दशरथ सिंह, व्यवस्थापक रामचंद्र सिंह सरपंच व पैक्स अध्यक्ष रामगहन थे.
BREAKING NEWS
चार माह से आहृत युवती बरामद
चार माह से आहृत युवती बरामदरामगढ़ (कैमूर). सदुल्हपुर गांव से चार माह पूर्व अपहृत युवती बुधवार की देर शाम थाना पहुंची. युवती के थाना पहुंचने के बाद अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग का निकला. पुलिस ने युवती का धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज कराया मेडिकल जांच भी करायी गयी. थानाध्यक्ष इरशाद आलम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement