Advertisement
जमीन जोतने के विवाद में मारपीट, चार घायल
भभुआ (सदर) : भभुआ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में मकान के पास जमीन जोतने को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गये. मामला गुरुवार की सुबह सात बजे का है. जानकारी के अनुसार, हरिहरपुर गांव के गजेंद्र सिंह व महेंद्र सिंह अपनी परती जमीन को जोत रहे थे. जमीन के […]
भभुआ (सदर) : भभुआ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में मकान के पास जमीन जोतने को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गये.
मामला गुरुवार की सुबह सात बजे का है. जानकारी के अनुसार, हरिहरपुर गांव के गजेंद्र सिंह व महेंद्र सिंह अपनी परती जमीन को जोत रहे थे. जमीन के बगल में ही तूफानी सिंह (65) के मिट्टी का मकान भी है. दोनों खेत के साथ मिट्टी के मकान के पास की भी मिट्टी को जोत रहे थे.
इससे मकान गिरने का खतरा था. इसी बात का तूफानी सिंह व उनके बेटों ने विरोध करना शुरू कर दिया. लेकिन, जमीन जोतनेवाले मानने को तैयार नहीं हुए. विवाद बढ़ा व जमीन जोत रहे लोगों ने घर में घुस कर तूफानी सिंह आदि से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान तूफानी सिंह, उनके बेटे श्रवण सिंह (40), बहू ममता देवी व छोटा बेटा गोपीचंद सिंह घायल हो गये. इस मारपीट में तूफानी सिंह को काफी गंभीर चोटें आयी हैं.
घटना के बाद मारपीट करनेवाले सभी आरोपित फरार हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इस मामले में घायलों द्वारा गजेंद्र सिंह व महेंद्र सिंह सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement