मोहनिया में 24 घंटे होगी बाइक से पेट्रोलिंग

मोहनिया में 24 घंटे होगी बाइक से पेट्रोलिंग मोहनिया थाना को उपलब्ध करायी गयी सात बाइकें एक शिफ्ट में तीन जवान करेंगे पैट्रोलिंग प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) भभुआ के तर्ज पर अब मोहनिया में भी 24 घंटे बाइक से पुलिस के जवान गश्त करेंगे. इसके लिए मोहनिया थाना को सात बाइकें उपलब्ध करायी गयी हैं. एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:35 PM

मोहनिया में 24 घंटे होगी बाइक से पेट्रोलिंग मोहनिया थाना को उपलब्ध करायी गयी सात बाइकें एक शिफ्ट में तीन जवान करेंगे पैट्रोलिंग प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) भभुआ के तर्ज पर अब मोहनिया में भी 24 घंटे बाइक से पुलिस के जवान गश्त करेंगे. इसके लिए मोहनिया थाना को सात बाइकें उपलब्ध करायी गयी हैं. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब भभुआ के तर्ज पर अब मोहनिया में भी 24 घंटे बाइक से पेट्रोलिंग की जायेगी. आठ-आठ घंटे के तीन शिफ्ट में पुलिस के जवान मोहनिया बाजार की हर गली व मुहल्ले में जवान 24 घंटे गश्त करते नजर आयेंगे. एक शिफ्ट में तीन जवान हथियार व वायरलेस सेट से लैस होकर बाइक से पैट्रोलिंग करेंगे. बाजार में बहुत सारे ऐसे मुहल्ले हैं, जहां के चारपहिया वाहनों का जाना संभव नहीं है. उन जगहों पर भी पुलिस की नजर है व किसी भी आपात स्थिति में पुलिस जल्द से जल्द वहां पहुंचे इसके लिए बाइक पेट्रोलिंग मोहनिया में शुरू कराने का निर्णय लिया गया है. एसपी ने कहा कि बाइक पेट्रोलिंग शहर में काफी असरदार होती है. इससे चोरी की घटनाओं पर बहुत हद तक लगाम लगाया जा सकता है. एसपी ने कहा कि जल्द ही तीनों शिफ्ट में बाइक की पेट्रोलिंग शुरू करा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version