जुए के विवाद में चली गोली सोनहन का युवक घायल
जुए के विवाद में चली गोली सोनहन का युवक घायल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया बनारस एक प्राथमिकी दर्ज, पुलिस की तरफ से एक और संभव भभुआ. जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में चली गोली से सोनहन ओपी क्षेत्र के सइथा गांव का एक युवक घायल हो गया. उसका नाम अशोक बिंद है. […]
जुए के विवाद में चली गोली सोनहन का युवक घायल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया बनारस एक प्राथमिकी दर्ज, पुलिस की तरफ से एक और संभव भभुआ. जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में चली गोली से सोनहन ओपी क्षेत्र के सइथा गांव का एक युवक घायल हो गया. उसका नाम अशोक बिंद है. दोनों पैरों में गोली लगने से जख्मी अशोक को सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए बनारस भेजा गया है. वैसे, अशोक के बयान पर इसी मामले में दर्ज प्राथमिकी में जुए की जगह विवाद का कारण जमीन से जुड़ा बताया गया है. अपनी शिकायत में अशोक ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे वह अपने घर से खेत में पानी देने के लिए निकला था. गांव की ही एक गली में पहले से घात लगा कर बैठे किसी निरहू यादव ने अपने साथ रहे गौतम यादव को अशोक पर हमले के लिए ललकारा. उसके ही उकसावे पर गौतम ने दो गोलियां चला दीं. एक गोली उसके बाएं और दूसरी दाएं पैर में लगी. जब वह घायल होकर गिरा तो उसकी चीख सुन कर गांव-घर के लोग वहां पहुंचे और उसे उठा कर अस्पताल पहुंचाये. उधर, एएसपी सुशील कुमार ने कहा है कि यह घटना जुए के खेल में हुए एक विवाद से जुड़ी लग रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जुआरियों की पहचान की जा रही है. इनकी पहचान सुनिश्चित होते ही पुलिस अपनी तरफ से भी एक प्राथमिकी दर्ज करा कर मामले को आगे बढ़ायेगी.