दो वाहनों की टक्कर में चालक व खलासी घायल
दो वाहनाें की टक्कर में चालक व खलासी घायल कर्मनाशा (कैमूर)दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के समीप शनिवार की एनएच-दो पर न्यू चेचिस लदे ट्रेलर ने पीछे से बालू लदे ट्रक में टक्कर मार दी़ इससे ट्रेलर के चालक व खलासी घायल हो गये़ ट्रेलर संख्या आरजे 14 जेबी 5219 जमशेदपुर से मुंबई जा […]
दो वाहनाें की टक्कर में चालक व खलासी घायल कर्मनाशा (कैमूर)दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के समीप शनिवार की एनएच-दो पर न्यू चेचिस लदे ट्रेलर ने पीछे से बालू लदे ट्रक में टक्कर मार दी़ इससे ट्रेलर के चालक व खलासी घायल हो गये़ ट्रेलर संख्या आरजे 14 जेबी 5219 जमशेदपुर से मुंबई जा रहा था़ टक्कर के बाद ट्रक भागने में सफल रहा़ ट्रेलर चालक गुरजीत सिंह शाहजहां यूपी निवासी का रहनेवाला है व खलासी अर्जुन सिंह गोपालगंज बिहार का रहनेवाला है़ सूचना पर पहुंचे एनएचआइ के एंबुलेंस कर्मियों ने चालक व खलासी का इलाज किया……………….फोटो……………..12. क्षतिग्रस्त ट्रेलर ……………………………………….