अपराधियों ने दो लाख 20 हजार रुपये लूटे
भभुआ (ग्रामीण) : शनिवार की दोपहर दो बजे भभुआ आबकारी थाने के पास महिला असरारी बेगम के हाथ से दो लाख 20 हजार रुपये से भरा थैला बाइक पर सवार अपराधियों ने छीन लिया. जानकारी के अनुसार, पति बगेदू शाह उर्फ जहांगीर शाह द्वारा पैसा मांगने पर वह घर से दो लाख, 20 हजार रुपये […]
भभुआ (ग्रामीण) : शनिवार की दोपहर दो बजे भभुआ आबकारी थाने के पास महिला असरारी बेगम के हाथ से दो लाख 20 हजार रुपये से भरा थैला बाइक पर सवार अपराधियों ने छीन लिया.
जानकारी के अनुसार, पति बगेदू शाह उर्फ जहांगीर शाह द्वारा पैसा मांगने पर वह घर से दो लाख, 20 हजार रुपये लेकर कबाड़ी की दुकान पटेल चौक पर जा रही थी.
इस मामले की प्राथमिकी भभुआ थाने में दर्ज कराने आयी असगरी बेगम ने बताया कि पैसा छीनने के दौरान बाइक सवारों के पॉकेट से एक आइ कार्ड जमीन पर गिर गया था.इसे महिला ने थानाध्यक्ष को सौंप दिया. उस कार्ड तीन नाम सोनू, सलीम भाई, रवि शर्मा के अलावा, मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है.