सबसे ज्यादा चैनपुर में नोटा पर किया मतदान भभुआ(कार्यालय). कैमूर जिले में सबसे ज्यादा चैनपुर विधान सभा में लोगांे ने नोटा बटन पर मतदान किया. चैनपुर विधान सभा में नोटा बटन पर 3 हजार 74 मत पड़े. जबकि मोहनिया में 2419 लोगों ने नोटा पर मतदान किया. रामगढ़ में 2 हजार 67 लोगों ने नोटा पर अपना मत डाला. सबसे कम भभुआ में 642 लोगों ने नोटा पर अपना मतदान किया. – क्या कहते हैं जीते हुए प्रत्याशी -रामगढ़ से जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह ने कहा कि रामगढ़ की जनता किसी की मजदूरी उधार नहीं रखती. रामगढ़ की जनता ने मुझे मजदूरी देने का काम किया है. इस जीत का सारा श्रेय रामगढ़ की जनता को जाता है. यह अशोक सिंह या भाजपा की जीत नहीं है यह रामगढ़ की जनता की जीत है. – चैनपुर से जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी बृजकिशोर बिंद ने कहा कि रामगढ़ की धरती पर हमने अपने नेता सुशील मोदी को कैमूर की चारों सीट देने का एलान किया था. कैमूर की जनता की ताकत पर हमने अपने किये वादे को पूरा करते हुए जिले के चारों सीट भाजपा के खाते में दे दी है. – मोहनिया से जीत दर्ज करने वाले निरंजन राम ने कहा कि यह मोहनिया की जनता की जीत है. मोहनिया की जनता ने दुबारा हमंे पांच साल सेवा करने का मौका दिया है. मैं समाज के हर वर्ग के लोगांे को सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा. – वहीं भभुआ से जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी आनंद भूषण पांडेय ने कहा कि यह जीत भभुआ विधान सभा की जनता की जीत है. भभुआ की जनता ने जिस भरोसे और उम्मीद के साथ मुझे मौका दिया है. उसे मैं पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा. – डीएम,एसपी ने पदाधिकारी,पुलिस एवं कर्मियांे को दिया धन्यवादडीएम दिवेश सेहरा एवं एसपी हरप्रीत कौर ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिये जिले के पदाधिकारी, पुलिस एवं कर्मियांे को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी ने मिल कर कड़ी मेहनत की. जिसके कारण नक्सल प्रभावित कैमूर जिले में शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ तरीके से चुनाव को संपन्न कराया जा सका. – कोई शुरू से तो कोई दोपहर में तो कोई जीत के बाद आया मतगणना केंद्र मतगणना केंद्र पर कई प्रत्याशी मतगणना शुरू होने के साथ ही पहुंच गये तो कई दोपहर में या जीत की खबर सुनने के बाद मतगणना केंद्र पहुंचे. भभुआ विधान सभा के प्रमोद सिंह, आनंद भूषण पांडेय व भरत बिंद मतगणना शुरू होने के वक्त से ही मतगणना केंद्र पर उपस्थित दिखे. तो दूसरी तरफ चैनपुर से जामा खां और बृज किशोर बिंद मतगणना शुरू होने के बाद पहुंचे. वहीं महाबली सिंह मतगणना शुरू होने के साथ ही मतगणना केंद्र पर दिखायी दिये. जबकि मोहनिया विधान सभा से निरंजन राम को जब बढ़त की खबर मिली तो दोपहर में मतगणना केंद्र पहुंचे. जबकि रामगढ़ से भाजपा के अशोक सिंह बढ़त की खबर मिलने के बाद मतगणना केंद्र पर मतगणना शुरू होने के बाद पहुंचे.
BREAKING NEWS
सबसे ज्यादा चैनपुर में नोटा पर किया मतदान
सबसे ज्यादा चैनपुर में नोटा पर किया मतदान भभुआ(कार्यालय). कैमूर जिले में सबसे ज्यादा चैनपुर विधान सभा में लोगांे ने नोटा बटन पर मतदान किया. चैनपुर विधान सभा में नोटा बटन पर 3 हजार 74 मत पड़े. जबकि मोहनिया में 2419 लोगों ने नोटा पर मतदान किया. रामगढ़ में 2 हजार 67 लोगों ने नोटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement