टीवी से लेकर वाट्सएप तक हुई चुनावी चर्चा
भभुआ (नगर) : बिहार की सत्ता किसके हाथों में जायेगी इसको लेकर शहर में मतगणना के दिन लोगों में जबरदस्त उत्सुकता थी. रविवार के दिन सभी कार्यालय भी बंद थे. सुबह से ही रूझानों को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम था. इस दौरान युवा वर्ग भी पीछे नहीं रहा. युवाओं ने वाट्सएप व फेसबुक के […]
भभुआ (नगर) : बिहार की सत्ता किसके हाथों में जायेगी इसको लेकर शहर में मतगणना के दिन लोगों में जबरदस्त उत्सुकता थी. रविवार के दिन सभी कार्यालय भी बंद थे. सुबह से ही रूझानों को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम था. इस दौरान युवा वर्ग भी पीछे नहीं रहा. युवाओं ने वाट्सएप व फेसबुक के जरिये एक-दूसरे से संवाद जारी रखा व पल-पल की जानकारी लेते रहे. 10 बजे तक चुनाव के नतीजे स्पष्ट होने लगे. इसके बाद तरह-तरह की चुनावी चर्चाएं शुरू हो गयी.
फेसबुक पर लोगों ने कई पोस्ट व प्रतिक्रिया शेयर कर बिहार के संदर्भ में विकास की कामना की व भावी सरकार से अपनी उम्मीदों को जताया.
मार्केट में नहीं दिखी चहल-पहल : मतगणना के दिन चुनाव नतीजे की टकटकी लगाये सभी की नजरें टीवी स्क्रीन पर लगी थी. रविवार का दिन होने की वजह से बाजारों में आम दिनों की अपेक्षा काफी कम भीड़ रही. मुख्य सड़कें भी सुनसान रही. ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी कम संख्या में बाजार पहुंचे थे.
वहीं जो लोग बाजार में अपने जरूरी काम निबटाने के लिए पहुंचे भी थे वो किसी ऐसे ठौर की तलाश करते देखे गये जहां से चुनावी नतीजे जानने को मिले. शहर के दुकानों में भी जिन दुकानों में टीवी सेट लगे हुए हैं वहां पर आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो कर चुनावी नतीजे वो प्रत्याशियों के जीत हार की पूरी रिपोर्ट देखते नजर आये. वहीं कई लोग मोबाइल फोन के द्वारा भी चुनावी चर्चा में मशगूल दिखें.
इंटरनेट के जरिये लेते रहे जानकारी : युवा वर्ग के साथ-साथ अन्य लोग इंटरनेट के जरिये विधानसभा के चुनाव के परिणाम पर अपनी नजरें गड़ाये हुए थे. सुबह से ही मोबाइल दुकानों पर इंटरनेट रिचार्ज को लेकर काफी भीड़ रही.
मोबाइल शॉप के ऑनर मुकेश कुमार ने बताया कि हर रोज की तुलना में रविवार को इंटरनेट रिचार्ज के लिए ज्यादा लोग दुकान पहुंचे. दुकान पर आये युवा भी महागंठबंधन आौर एनडीए की जीत को लेकर चर्चा में मशगूल दिखाई पड़े.
दोपहर बाद मिठाई की दुकानों पर बढ़ी भीड़ : जैसे-जैसे चुनाव परिणाम टीवी स्क्रीन पर आते जा रहे थे वैसे-वैसे समर्थकों व लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ती जा रही थी. महागंठबंधन की जीत सुनिश्चत होता देख समर्थक भी मिठाई दुकानों की ओर निकल पड़े. मिठाई दुकानदारों ने भी इसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी थी.
दुकानों में खासकर मोतीचूर के लड्डू की मांग काफी रही. समर्थक महागंठबंधन की जीत पर एक दूसरे का मुंह मीठा कराने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते थे. वहीं बीच बीच में समर्थकों द्वारा लालू व नीतीश जिंदाबाद का गगनभेदी नारे भी लगाये जा रहे थे. महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा था.
गेंदा फूल की माला रही ऑन डिमांड : जिले के चारों विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित होने के बाद फूल मालाओं की जम कर खरीदारी हुई. खासकर गेंदा फुल की माला की काफी डिमांड रही. फूल विक्रेता गोविंद माली ने बताया कि मतगणना से एक दिन पहले ही बनारस से बड़ी मात्रा में फूल मंगवाया गया था. गेंदा फुल की माला की बिक्री जबरदस्त हुई.