22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कंटेनर में भरकर लाये जा रहे 60 मवेशी जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

Police took action during vehicle checking near Dasauti canal

# दसौती नहर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के दसौती नहर के समीप गुरुवार की रात मोहनिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो कंटेनर में क्रूरता से भरकर ले जा रहे 60 मवेशियों को जब्त कर लिया. जबकि, चार पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. जब्त सभी मवेशियों को नुआंव मेला में जिम्मेनामा पर दिया गया है. गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद नसीम पिता मरहूम शरीफ अहमद ग्राम सऊदीपुर थाना मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, मोमिन पिता सरफू ग्राम फलवाड़ा थाना फलवादा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, इसरार पिता मरहूम इस्लाम ग्राम लखनौती थाना गंगो जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, अलबख्स पिता शमशाद ग्राम तालाब एटूज रोड थाना मुजफ्फरनगर यूपी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, मोहनिया-रामगढ़ पथ पर दो कंटेनर में भरे मवेशियों के आने की सूचना मिली, जिसकी सूचना पर दसौती नहर पर पुलिस ने बड़े वाहनों की तलाशी शुरू कर दी. इसी दौरान दो कंटेनर में क्रूरता से भरकर ले जा रहे 60 मवेशियों को जब्त किया गया, जिसके साथ ही चार पशु तस्कर गिरफ्तार किये गये. जबकि, मवेशियों को जब्त करते हुए थाने लाया गया, जिसके बाद रात में ही सभी मवेशियों को जिम्मेनामा पर नुआंव मेला में भिजवाया गया. पकड़े गये चारों आरोपितों पर पशु अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए वाहन को जब्त कर लिया गया. वहीं, इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि दो कंटेनर को पकड़ा गया है, जिसमे 60 मवेशी (भैंसा) थे, जिसकी कीमत लाखों रुपये है. सभी लोगों को मेडिकल के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. मवेशियों को कंटेनर में लोड कर मुजफ्फरनगर से अररिया ले जाया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें