गोदाम से 60 बोरे गेहूं की चोरी
भगवानपुर के गल्ला व्यवसायी को चोरों ने बनाया निशाना
भगवानपुर के गल्ला व्यवसायी को चोरों ने बनाया निशाना भगवानपुर. शनिवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया (कसेर) मौजा के भगवानपुर-बेलांव पथ (नक्सलाइट रोड) पर स्थित एक अनाज गोदाम से कुछ अज्ञात चोरों ने करीब 50 से साठ बोरे गेहूं की चोरी कर ली है. गोदाम भगवानपुर गांव के गल्ला व्यवसायी राजू चौरसिया पिता स्व. लल्लन चौरसिया का है. गोदाम के एक हिस्से में पड़े बीएसएनएल टावर से संबंधित पार्ट्स की भी चोरी होने की आशंका जतायी जा रही है. कंपनी की हाइड्रा भी गोदाम में पड़ी थी, जिसकी बैटरी खोल कर गोदाम के पीछे फेंक दी गयी. संभवत: जल्दीबाजी में चोर बैटरी ले जाना भूल गये होंगे. इस बाबत गल्ला व्यवसायी राजू चौरसिया ने रविवार को थाने की पुलिस को आवेदन देकर गुहार लगायी है. दुकानदार ने पुलिस को बताया कि गोदाम के ठीक पीछे दीवार से लगा एक सागवान का वृक्ष है. संभवत: उसी वृक्ष का सहारा लेकर अज्ञात चोर सर्वप्रथम गोदाम की छत पर चढ़े, फिर सीढ़ी के ऊपर टीन के करकट को मोड़कर सीढ़ी पर उतरे और उसके बाद गोदाम के पिछले दरवाजे में लगे ताला को तोड़ा, फिर गोदाम में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिये. गोदाम के पिछले हिस्से में स्थित खेत में गेहूं के कुछ ढेर पसरे मिले हैं. संबंधित सड़क पर भी गेहूं पाये गये हैं. चोरों ने गोदाम के बाहरी हिस्से में लगी लाइटों के कनेक्शन को भी काट दिया था. इस घटना को अंजाम देने में चोरों ने बीएसएनएल मोबाइल टावर में फीट करने वाली एक लोहे की सीढ़ी को भी उपयोग में लाया है. बताया जाता है कि गल्ला व्यवसायी ने गोदाम के एक हिस्से में अनाज रखा है, जबकि दूसरा हिस्सा बीएसएनएल कंपनी को किराये पर दे रखा है. इसमें मोबाइल टावर खड़े करने वाले कई प्रकार के महंगे कल-पुर्जे रखे गये थे. हालांकि, कौन से और कितने उपकरणों की चोरी हुई है, यह बात बीएसएनएल कंपनी के संबंधित कर्मी ही बता सकते हैं. टी-शर्ट व जूता बरामद चोरी के दौरान किसी एक चोर की सफेद टी-शर्ट गोदाम की छत पर छूटी पायी गयी है. इससे कयास लगाया जा रहा है कि गोदाम में जल रहे बल्बों के विद्युत कनेक्शन को काटने में टी-शर्ट का उपयोग किया गया हो सकता है. गोदाम के पीछे धान के गिले खेत में किसी चोर के एक पैर का जूता भी पाया गया है. खेतों में पैरों के निशान भी उभरे देखे गये हैं. यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि चोरों ने अनाज को ठिकाने लगाने में ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल किया है. इस घटना की सूचना पर जहां एक तरफ बीएसएनएल कंपनी के कर्मी गोदाम में पहुंचकर अपने सामानों का कैलकुलेशन कर रहे थे, वहीं आवेदन मिलने के बाद अपर थाना अध्यक्ष रंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस गोदाम में पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने में जुटी थी. क्या कहते हैं अफसर इस संबंध में अपर थाना अध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि घटना स्थल की जांच की गयी है. बीएसएनएल कंपनी के कर्मियों का कहना है कि उनके सामानों की भी चोरी हुई है. फिलहाल, कंपनी के कर्मियों ने आवेदन नहीं दिया है. पुलिस गेहूं चोरी व बीएसएनएल कंपनी के सामानों की चोरी की घटना को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है