स्वास्थ्य विभाग बना भेड़पालकों का आशियाना

स्वास्थ्य विभाग बना भेड़पालकों का आशियाना चांद (कैमूर). प्रखंड मुख्यालय में स्थित स्वास्थ्य विभाग का भवन इन दिनों भेड़ पालकों का आशियान बना है. दिन भर इधर-उधर भेड़ों को चराने घुमाने के बाद यहां भेड़ पालक इत्मीनान से शाम में खाना बनाते हैं. अस्पताल की चाहरदीवारी वाली जगह पर भेड़ को रखते हैं. इसके चलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 6:48 PM

स्वास्थ्य विभाग बना भेड़पालकों का आशियाना चांद (कैमूर). प्रखंड मुख्यालय में स्थित स्वास्थ्य विभाग का भवन इन दिनों भेड़ पालकों का आशियान बना है. दिन भर इधर-उधर भेड़ों को चराने घुमाने के बाद यहां भेड़ पालक इत्मीनान से शाम में खाना बनाते हैं. अस्पताल की चाहरदीवारी वाली जगह पर भेड़ को रखते हैं. इसके चलते वहां काफी गंदगी हो जाती है. साथ ही भेड़ पालक वहां खाना बना कर गोइंठा, राख व खाना के अवशेष छोड़ देते हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बृजभूषण पांडेय ने बताया कि तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी चांद द्वारा चाहरदीवारी को पश्चिम तरफ तोड़वा दिया गया था. इसे पूरा कराने की मांग सिविल सर्जन कैमूर से की गयी है. …………….फोटो……..5. खाना बनाते भेड़ पालक चाहरदीवारी के अंदर

Next Article

Exit mobile version