धनतेरस पर बाजारों में उमड़े खरीदार
धनतेरस पर बाजारों में उमड़े खरीदार धनतेरस के साथ फैली दीपावली की रौनक प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) कहा जाता है कि धनतेरस पर माता लक्ष्मी ही नहीं भगवान कुबेर भी लोगों के घर दस्तक देते हैं. सोमवार को भभुआ के कई प्रतिष्ठानों में माता लक्ष्मी व कुबेर की विधि सम्मत पूजा पाठ की गयी. धनतेरस पर […]
धनतेरस पर बाजारों में उमड़े खरीदार धनतेरस के साथ फैली दीपावली की रौनक प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) कहा जाता है कि धनतेरस पर माता लक्ष्मी ही नहीं भगवान कुबेर भी लोगों के घर दस्तक देते हैं. सोमवार को भभुआ के कई प्रतिष्ठानों में माता लक्ष्मी व कुबेर की विधि सम्मत पूजा पाठ की गयी. धनतेरस पर खरीदारी के लिए बाजारों में ग्रामीण इलाकों सहित पूरा शहर उमड़ पड़ा. सुबह से लेकर देर रात तक शहर की दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. दोपहर के बाद बाजारों में खरीदारी को लेकर काफी भीड़ उमड़ पड़ी. अधिकतर लोगों ने आभूषण से लेकर बरतनों की खरीदारी की. बाजारों में दोपहर से लेकर देर रात तक चहल पहल रही. खरीदारी के लिए सुबह से लोगों का बाजारों में पहुंचना शुरू हो गया. धनतेरस की विशेषता को देखते हुए सोमवार को बाजार भी जल्दी खुल गये. दुकानों में कपड़े, बरतन, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक सामान, वाहनों की भारी खरीदारी की गयी. आभूषण दुकानों पर उमड़ी भीड़ धनतेरस को लेकर दोपहर बाद से भभुआ के कई नामी आभूषण प्रतिष्ठानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. भभुआ के रस्तोगी आभूषण भंडार में खरीदारी के लिए पहुंचीं शहर के वार्ड संख्या 12 की सुधा सिंह, सुमन सिंह, सुनीता सिंह व शहर के वीआइपी कॉलोनी निवासी माया सिंह, कैलाशी देवी, सावित्री देवी के अलावे पोस्ट ऑफिस गली निवासी मंजू सिंह आदि ने बताया कि धनतेरस को लेकर आभूषण की खरीदारी के लिए काफी भीड़ थी. इसकी वजह से काफी इंतजार करना पड़ा. धनतेरस को लेकर बाजारों में बरतन की भी लोगों द्वारा खूब खरीदारी हुई. धनतेरस के साथ दीपावली की हुई शुरुआत खुशियों व रोशनी का पर्व दीपावली सोमवार को धनतेरस के साथ प्रारंभ हो गया. दीपोत्सव के प्रथम दिन धनतेरस पर सोमवार लोगों ने शुभ मुहूर्त के साथ खरीदारी की. चांदी के सिक्कों की भी खूब बिकी. मान्यतानुसार के अनुसार, चांदी की सिक्के की खरीद को शुभ कहा गया है. शास्त्रों के अनुसार, धनवन्तिरी धन को देने वाले हैं. इस दिन खरीद कर घर लायी गयी वस्तु चिरस्थायी और दीर्घकालीक सुख देनेवाली होती है. मान्यता के अनुसार, इस बार धनतेरस के दिन बना तुला राशि पर सूर्य और बुध का योग व्यापार के लिए काफी सुखद है. …………..फोटो……………1. धनतेरस पर आभूषण की खरीदारी को लेकर रस्तोगी आभूषण भंडार पहुंची महिलाएं 2.बरतन खरीदारी को ले भभुआ में उमड़ी भीड़