11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झालर व लाइट पर मट्टिी के दीये भारी

झालर व लाइट पर मिट्टी के दीये भारी त्योहार. दीपावली कल, खरीदारी के लिए उमड़ लिए उमड़ रही लोगों की भीड़आधुनिकता के दौर में भी मिट्टी के दीये की डिमांड बढ़ी प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) दीपों के महापर्व दीपावली में कल है. आधुनिकता के दौर में भी लोग घर-आंगन को रोशन करने के लिए झालर पट्टी […]

झालर व लाइट पर मिट्टी के दीये भारी त्योहार. दीपावली कल, खरीदारी के लिए उमड़ लिए उमड़ रही लोगों की भीड़आधुनिकता के दौर में भी मिट्टी के दीये की डिमांड बढ़ी प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) दीपों के महापर्व दीपावली में कल है. आधुनिकता के दौर में भी लोग घर-आंगन को रोशन करने के लिए झालर पट्टी लाइटों से ज्यादा मिट्टी के दीये को तवोज्जों दे रहे हैं. हालांकि यह सोलह आने सच है कि आधुनिक परिवेश में आज हर झंझट से दूर आधुनिक परिवेश में चलंत चायनीज लाइट झालर का प्रचलन रफ्तार पकड़ चुका है. लेकिन, इसके बावजूद आज भी परंपरागत व्यवस्था के डगर पर चलने वालों की कमी नहीं है. इस बार भी काफी संख्या में रंग-बिरंगी चाइनीज लाइटों से बाजार पटा पड़ा है. लोग इस बार चाइनीज लाइट से ही घर को सजाने की सोच रहे हैं, क्योंकि इस बार सरसों के तेल भी काफी महंगे हो गये हैं. झालरों की कीमत एक नजर में दीया लरी®80 से 140 रुपये प्रति गुच्छा मोमबत्ती लरी®70 से 200 रुपये प्रति गुच्छा एलइडी लरी®120 से 1000 रुपये प्रति गुच्छा कलश लरी®120 से 200 रुपये प्रति पीस एलइडी लाइट ऑटोमैटिक®500 से 700 रुपये प्रति पीसगार्डेन लाइट®350 से 700 रुपये तक मिरची लरी®30 रुपया प्रति गुच्छापाइप लरी®350 रुपया प्रति गुुच्छा एलइडी लाइट(साधारण)®280 रुपया प्रति पीस क्या कहते हैं लोग भले ही चाइनीज लाइटों के प्रयोग का प्रचलन दीपावली पर बढ़ा है, लेकिन मिट्टी के दीप की रोशनी से अतीत की झलक मिलती है.सत्येंद्र नारायण सिंहदीपावली पर घर आंगन में अगर मिट्टी के दीये न जले, तो आंगन की रौनक फीकी दिखती है. इस बार तेल की बढ़ी कीमतों के चलते दीये भी जलाने में आफत है.प्रदीप सिंहपिछले एक दो दशक से ही झमेले से बचने के लिए चाइनीज लाइटों की मांग बढ़ी है, लेकिन आज भी घरों में मिट्टी के दीपक का वजूद नहीं मिटा है.रूबी देवी मिट्टी के दीप की पूछ दीपावली ही नहीं, बल्कि हर पूजा पाठ के लिए जरूरी है. इससे इसकी डिमांड आज भी है. फिर भी बाहरी सजावट के लिए चाइनीज लाइटें जरूरी हैं.अनीता देवी …………………..फोटो…………….3.मिट्टी के दीयों से सजी दुकानें ……………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें