दों केंद्रों पर, 533 स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा
दों केंद्रों पर, 533 स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा फ्लैग…. राष्ट्रीय प्रतिभा और मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का हुआ आयोजन परीक्षा पास करनेवाले स्टूडेंट्स को मिलेगी छात्रवृत्तिप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) सोमवार को संयुक्त रूप से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज व राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन शिक्षा विभाग की देख रेख में हुआ. परीक्षा को संपन्न कराने […]
दों केंद्रों पर, 533 स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा फ्लैग…. राष्ट्रीय प्रतिभा और मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का हुआ आयोजन परीक्षा पास करनेवाले स्टूडेंट्स को मिलेगी छात्रवृत्तिप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) सोमवार को संयुक्त रूप से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज व राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन शिक्षा विभाग की देख रेख में हुआ. परीक्षा को संपन्न कराने के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इसमें कुल 533 स्टूडेंट्स शामिल हुए. परीक्षा को लेकर दोनों परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा शहर के प्लस टू इंटरस्तरीय स्कूल में आयोजित की गयी. इसमें वर्ग आठ के बच्चों ने भाग लिया. इस सेंटर पर 449 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, पर कुल 430 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा दस बजे से एक बजे तक चली. वहीं विकलांग बच्चों के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय निर्धारित किया गया था. इस परीक्षा में पास होनेवाले बच्चों को वर्ग नौवीं से 12 वीं तक पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष छह हजार रुपये दिये जायेंगे. यह योजना केंद्र सरकार की है. दौरान भभुआ बीइओ मालती नगीना, सहायक चकबंदी पदाधिकारी, जितेंद्र प्रसाद, प्रिंसिपल रामराज राम आदि मौजूद रहे.राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में 102 स्टूडेंट्सअटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की गयी. इस परीक्षा में जिले से कुल 102 स्टूडेंट्स शामिल हुए. यह परीक्षा एनसीइआरटी की योजना है. इस परीक्षा का उद्देश्य प्रतिभावान स्टूडेंट्स की प्रतिभा को बढ़ावा देना है. इस परीक्षा में वर्ग नौवीं से 10वीं तक के स्टूडेंट्स ने भाग लिया. इस योजना के अंतर्गत बेसिक साइंस, सामाजिक विज्ञान व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों जैसे इंजीनियरिंग, चिकित्सा विज्ञान, प्रबंधन व विधि की स्नातकोत्तर तक की शिक्षा के लिए बच्चों को छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है.इनसेट परीक्षा से वंचित स्टूडेंट्स पहुंचे डीइओ कार्यालय भभुआ (नगर). राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा देने पहुंचे चैनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के 43 स्टूडेंट्स परीक्षा देने से वंचित रह गये. स्टूडेंट्स इसकी शिकायत लेकर अभिभावकों के साथ जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे. डीइओ के समक्ष बच्चों व अभिभावकों ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानाध्यापिका की लापरवाही से ही उन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिला, जिससे वे परीक्षा नहीं दे सके. स्टूडेंट्स ने बताया कि प्रधानाध्यापिका ने सुबह आठ बजे बुलाया था. उन्होंने आश्वासन दिया था कि परीक्षा में सभी बच्चों को शामिल करवाया जायेगा, लेकिन सभी स्टूडेंट परीक्षा से वंचित रह गये. इधर प्रधानाध्यापिका रीना कुमारी ने बताया कि बच्चों का फाॅर्म शिक्षा विभाग में जमा करा दिया गया था. उनके ऊपर गलत आरोप लगाये जा रहे हैं. प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि इस मामले की जांच की जायेगी. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. ………………फोटो…………….7.परीक्षा देते छात्र 8.परीक्षा से वंचित छात्र पहुंचे डीइओ कार्यालय