जोगी के भेष में आया, बेटा बन कर लूटा

जोगी के भेष में आया, बेटा बन कर लूटा गहने व रुपये लेकर भागारामगढ़(कैमूर). अंधविश्वास का फायदा उठा रामगढ़ बाजार के देवहलिया रोड स्थित हंसलाल जायसवाल के परिवार को एक जालसाज ने लूट लिया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को एक साधु हंसलाल जायसवाल के घर पहुंचा. साधु के साथ एक बच्चा भी था, जो जोगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 6:48 PM

जोगी के भेष में आया, बेटा बन कर लूटा गहने व रुपये लेकर भागारामगढ़(कैमूर). अंधविश्वास का फायदा उठा रामगढ़ बाजार के देवहलिया रोड स्थित हंसलाल जायसवाल के परिवार को एक जालसाज ने लूट लिया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को एक साधु हंसलाल जायसवाल के घर पहुंचा. साधु के साथ एक बच्चा भी था, जो जोगी के भेष में था. साधु की बातों में आकर घर की महिलाएंं उस बच्चे को अपने घर से वर्षों पहले लापता हुआ बच्चा करो समझ लिया. हालांकि घर के पुरुष जोगी के भेष में आये बच्चे को अपने घर का बच्चा मानने से इनकार कर दिया. लेकिन, गायब हुए लड़के की माता मुराही देवी ने साधु के साथ जोगी के भेष में आये लड़केे को अपना बेटा मान कर साथ रख लिया. साधु ने अपने को गोरखपुर मठ का साधु बताते हुए घर वालों से 45 हजार रुपये ले लिये. साधु के जाने के दो दिन बाद रविवार को जोगी बना बच्चा मुराही देवी के गहने व करीब छह हजार रुपये लेकर भाग निकला. हालांकि थाना प्रभारी इरशाद आलम ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना उन्हें नहीं दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version