दीपावली बाद हो सकती है बारिश, बढ़ी ठंड ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि के अस्त होते ही बारिश के योगप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) जिले में पिछले तीन-चार दिनों से न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. सर्दी का अहसास के साथ लोगों ने गरम कपड़े निकाल लिये हैं. मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है.मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात में तापमान में गिरावट ने ठिठुरन बढ़ा दी है. दिन में भी ठंड का अहसास होने लगा है. शहर सहित गांवों के लोग अब गरम कपड़ों में नजर आने लगे हैं. इधर दो-तीन दिनों से आसमान में बादलों के मंडराने से दिन में भी ठंडक का अहसास होने लगा है. शाम ढलते ही सड़कों पर चहल-पहल कम होने लगी है. कार्य खत्म होने के साथ लोग घरों को पहुंचने का प्रयास करने लगे हैं. तापमान गिरावट से लोग सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार की चपेट में आ रहे हैं. शहर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी सुबह 40 प्रतिशत व शाम को 28 प्रतिशत दर्ज की गयी. सोमवार की सुबह दक्षिण-पूर्वी हवाएं दो किलोमीटर की रफ्तार से चलीं. मंगलवार की सुबह शहर का न्यूनतम 15.4 डिग्री सेल्सियस व आर्द्रता अधिकतम 29 प्रतिशत दर्ज की गयी. जिले में दीपावली बाद छिटपुट बारिश हो सकती है. बारिश के बाद ठंड का असर बढ़ेगा व शीत ऋतु का आगमन होगा. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने अभी इस बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया है. लेकिन, ज्योतिष शास्त्र व ग्रह नक्षत्र की चाल को देखे, तो शनि के अस्त होने से दीपावली बाद जिले में बारिश हो सकती है. 13 नवंबर को शाम छह बजे शनि ग्रह पश्चिम दिशा में अस्त हो रहा है, जो कि एक माह से ज्यादा समय तक अस्त रहेगा. ऐसे में दीपावली के ठीक दो दिन बाद 13 नवंबर को भैयादूज के दिन बारिश के योग बन रहे हैं.
दीपावली बाद हो सकती है बारिश, बढ़ी ठंड
दीपावली बाद हो सकती है बारिश, बढ़ी ठंड ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि के अस्त होते ही बारिश के योगप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) जिले में पिछले तीन-चार दिनों से न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. सर्दी का अहसास के साथ लोगों ने गरम कपड़े निकाल लिये हैं. मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान में 1.3 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement