मुंडेश्वरी धाम के रास्ते ऑटो पलटा, कई घायल

मुंडेश्वरी धाम के रास्ते ऑटो पलटा, कई घायल नये ऑटो की पूजा कराने सबार थाने के ठकुरहट से जा रहे थे मुंडेश्वरी धाम गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को रेफर किया गया बनारस प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) भगवानपुर-मुंडेश्वरी सड़क पर स्थित सरैयां गांव के पास बुधवार को एक ऑटो के पलटने से उसमें सवार महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:50 PM

मुंडेश्वरी धाम के रास्ते ऑटो पलटा, कई घायल नये ऑटो की पूजा कराने सबार थाने के ठकुरहट से जा रहे थे मुंडेश्वरी धाम गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को रेफर किया गया बनारस प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) भगवानपुर-मुंडेश्वरी सड़क पर स्थित सरैयां गांव के पास बुधवार को एक ऑटो के पलटने से उसमें सवार महिलाओं व बच्चों सहित कई लोग घायल हो गये. सभी लोग नये ऑटो की पूजा के लिए सबार थाना के ठकुरहट से मुंडेश्वरी धाम जा रहे थे. घटना के बाद सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. यहां सभी घायलों का इलाज किया गया, वहीं गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ को बेहतर इलाज के लिए बनारस भेजा गया.दुर्घटना दोपहर 12 बजे की है. सबार थाना क्षेत्र के ठकुरहट गांव के रघुवर राम नये ऑटो की पूजा कराने मुंडेश्वरी धाम जा रहे थे. ऑटो को खदौली गांव के मिथिलेश कुमार चला रहे थे. इस ऑटो में चौरसिया गांव से भी कुछ लोग बैठे थे. सरैया गांव के पास सड़क पर पड़े पत्थर की वजह से ऑटो अनियंत्रित हो गया व सड़क किनारे ही पलट गया. ऑटो के पलटने से उसमें सवार सबार थाना क्षेत्र के घुसिया की रहनेवाली शिवमुनी देवी, तेतरी देवी, मुढ़ी के रामबृज राम, दामोदरपुर की हेवंती देवी, घुसिया की ही मानव्रत देवी, ठकुरहट की संजू कुमारी( 7 वर्ष), शंकर राम व चेनारी थाना क्षेत्र के खदौरी गांव की ललती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसमें गंभीर रूप से घायल ठकुरहट के शंकर राम को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया. …………………फोटो……………..5.ऑटो से घायल महिलाआंे का इलाज करते 6.सदर अस्पताल में घायल का इलाज करते 7. ” ”

Next Article

Exit mobile version