डिड़िखिली में राम-जानकी, लक्ष्मण व हनुमान की मूर्ति की हुई प्राण प्रतष्ठिा

डिड़िखिली में राम-जानकी, लक्ष्मण व हनुमान की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा दुर्गावती (कैमूर). क्षेत्र के डिड़िखिली बाजार के पश्चिमी छोर स्थित उत्तर दिशा में निर्माणाधीन मंदिर में मंगलवार को राम-जानकी, लक्ष्मण व हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इस अवसर पर मूर्तियों को पूरे गांव में घुमाया गया व भंडारे का भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:50 PM

डिड़िखिली में राम-जानकी, लक्ष्मण व हनुमान की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा दुर्गावती (कैमूर). क्षेत्र के डिड़िखिली बाजार के पश्चिमी छोर स्थित उत्तर दिशा में निर्माणाधीन मंदिर में मंगलवार को राम-जानकी, लक्ष्मण व हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इस अवसर पर मूर्तियों को पूरे गांव में घुमाया गया व भंडारे का भी आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इस मौके पर पूर्व मुखिया सुजीत सिंह, सुनील जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, डॉ टीपी सिंह, डॉ राजेश सिंह आदि मौजूद थे. ………………….फोटो………………15.राम जानकी मंदिर में की गयी प्राण प्रतिष्ठा …………………………………………..

Next Article

Exit mobile version