सेवा पुस्तिका को लेकर शक्षिक लगा रहे है कार्यालयों के चक्कर
सेवा पुस्तिका को लेकर शिक्षक लगा रहे है कार्यालयों के चक्कर प्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के बाद विभाग द्वारा सेवा पुस्तिका की मांग पूरे वेतन निर्धारण को उस पर दर्ज करने के लिए की गयी है. हालांकि इसके लिए कोई अधिकारिक पत्र निर्गत नहीं किया गया है. लेकिन, […]
सेवा पुस्तिका को लेकर शिक्षक लगा रहे है कार्यालयों के चक्कर प्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के बाद विभाग द्वारा सेवा पुस्तिका की मांग पूरे वेतन निर्धारण को उस पर दर्ज करने के लिए की गयी है. हालांकि इसके लिए कोई अधिकारिक पत्र निर्गत नहीं किया गया है. लेकिन, इस मौखिक आदेश का भी पालन करने में सभी नियोजित शिक्षक जुटे हुए हैं. ऐसे नियोजित शिक्षक जिनका नियोजन टीइटी पास करने के बाद प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा हुआ है, वे अपनी सेवा पुस्तिका खुलवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी डाॅ सत्येंद्र परासर ने बताया कि इन शिक्षकों की सेवा पुस्तिका को खोलना जरूरी है. लेकिन, इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. इसके लिए पूर्व में ही पत्र की मांग की गयी थी. इस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा नंद मिश्रा ने बताया कि जिला कार्यालय से इससे संबंधित पत्र की मांग की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि इसकी जांच करते हुए जल्द से जल्द शिक्षकों की सेवा पुस्तिका जमा की जायेगी.