मिलरों के केस में तेजी से करें कार्रवाई : एसपी

मिलरों के केस में तेजी से करें कार्रवाई : एसपी एसपी ने की क्राइम मीटिंग खतरनाक छठ घाटों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) अपराध पर नियंत्रण के लिए मंगलवार को एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की. समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में हुई क्राइम मीटिंग में एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:50 PM

मिलरों के केस में तेजी से करें कार्रवाई : एसपी एसपी ने की क्राइम मीटिंग खतरनाक छठ घाटों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) अपराध पर नियंत्रण के लिए मंगलवार को एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की. समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में हुई क्राइम मीटिंग में एसपी हरप्रीत कौर ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि एसएफसी के धान गबन के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से अनुसंधान कर कार्रवाई करें. एसपी ने बताया कि धान गबन का मामला काफी संगीन है. इसमें जो लोग भी शामिल हैं चाहे वो अधिकारी हो, कर्मचारी हो या फिर मिलर. जांच के क्रम में दोषी पाये जाने वाले सभी लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें. साथ ही एसपी ने छठ पर्व को देखते हुए चिह्नित खतरनाक छठ घाटों पर पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. वहीं अपराध नियंत्रण के लिए निरंतर बाइक चेकिंग एवं पैट्रोलिंग सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है. एसपी ने कहा कि चुनाव के कारण केस डिस्पोजल में कमी पायी गयी है. इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही स्पीडी ट्रायल मामलों में गवाहों कि गवाही सुनिश्चित करा केस को जल्द से जल्द डिस्पोजल कराने में सहयोग करने को कहा. इस मीटिंग में एएसपी भभुआ सुशील कुमार, एसडीपीओ मोहनिया मनोज राम, एएसपी अभियान राजीव रंजन व डीएसपी मुख्यालय सहित सभी थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर मौजूद थे. ……………फोटो………….2.क्राइम मीटिंग करतीं एसपी हरप्रीत कौर

Next Article

Exit mobile version