1.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दायर
1.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दायर भभुआ (कोर्ट). दुर्गावती थाने के जनार्दनपुर के रामाशंकर साह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष मंगलवार को परिवाद पत्र दायर कर न्याय की गुहार लगायी है. परिवाद पत्र में उन्होंने आरोप लगाया गया है कि चहरिया के पप्पू खां व हरिवंश साह दोनों ने एक लाख सात […]
1.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दायर भभुआ (कोर्ट). दुर्गावती थाने के जनार्दनपुर के रामाशंकर साह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष मंगलवार को परिवाद पत्र दायर कर न्याय की गुहार लगायी है. परिवाद पत्र में उन्होंने आरोप लगाया गया है कि चहरिया के पप्पू खां व हरिवंश साह दोनों ने एक लाख सात हजार रुपये की धोखाधड़ी की.