चुनाव के दौरान गायब रहनेवाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई
चुनाव के दौरान गायब रहनेवाले कर्मियों पर होगी कार्रवाईशिक्षा विभाग ने चार अनुपस्थिति कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) विधानसभा चुनाव में जिले में चुनावी ड्यूटी में अनुपस्थित रहनेवाले कर्मचारियों पर कर्रवाई तय है. चुनावी ड्यूटी के दौरान शिक्षा विभाग के चार कर्मी बिना किसी सूचना के गायब रहे. डीएम दिवेश सेहरा ने इस […]
चुनाव के दौरान गायब रहनेवाले कर्मियों पर होगी कार्रवाईशिक्षा विभाग ने चार अनुपस्थिति कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) विधानसभा चुनाव में जिले में चुनावी ड्यूटी में अनुपस्थित रहनेवाले कर्मचारियों पर कर्रवाई तय है. चुनावी ड्यूटी के दौरान शिक्षा विभाग के चार कर्मी बिना किसी सूचना के गायब रहे. डीएम दिवेश सेहरा ने इस मामले पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए कार्रवाई की बात कही है. चुनाव कार्य के दौरान गायब रहनेवाले चार कर्मचारियों में रामपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रखंड शिक्षक सुनील कुमार, अधौरा के न्यू प्राथमिक विद्यालय विनोबा नगर के पंचायत शिक्षक निरंजन राम व सहायक प्रोफेसर ठाकुर वंश नारायण सिंह व मध्य विद्यालय हाटा के अब्दुल करीम पर कार्रवाई होनी तय है. गौरतलब है कि शिक्षक अब्दुल करीम पर लोकसभा चुनाव के दौरान भी चुनाव ड्यूटी से गायब रहने का आरोप लग चुका है. जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त चारों कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. साथ ही स्पष्टीकरण के बाद इन पर आरोप तय करते हुए प्राथमिकी या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. चुनाव ड्यूटी में बिना किसी पूर्व सूचना के गायब रहने पर इन कर्मियों पर कार्रवाई होनी तय है.