मोहनिया में लूट के दौरान ठेकेदार को मारी गोली

मोहनिया में लूट के दौरान ठेकेदार को मारी गोली दिनदहाड़े मोहनिया-रामगढ़ रोड पर दसौती के पास ठेकेदार से 80 हजार लूटे लूट का विरोध करने पर ठेकेदार को मारी गोली, रेफर मोहनिया पीएनबी से पैसा निकाल कर जा रहे थे गांव प्रतिनिधि, मोहनिया (नगर) मोहनिया थाना क्षेत्र के रामगढ़ पथ पर दसौती के पास दिनदहाड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 7:22 PM

मोहनिया में लूट के दौरान ठेकेदार को मारी गोली दिनदहाड़े मोहनिया-रामगढ़ रोड पर दसौती के पास ठेकेदार से 80 हजार लूटे लूट का विरोध करने पर ठेकेदार को मारी गोली, रेफर मोहनिया पीएनबी से पैसा निकाल कर जा रहे थे गांव प्रतिनिधि, मोहनिया (नगर) मोहनिया थाना क्षेत्र के रामगढ़ पथ पर दसौती के पास दिनदहाड़े लुटेरों ने बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे ठेकेदार से 80 हजार रुपये लूट लिये. लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने उक्त ठेकेदार को गोली मारी दी, जिसमें ठेकेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मोहनिया में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बनारस रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, रामगढ़ थाना क्षेत्र के अभैदे गांव के सुरेंद्र पासवान मोहनिया के पंजाब नेशनल बैंक से एक लाख 80 हजार रुपये की निकासी की थी. उसमें से एक लाख रुपये मोहनिया में ही किसी व्यक्ति को दे दिया था. शेष बचे 80 हजार रुपये लेकर वे अपनी बाइक से अकेले अपने गांव अभैदे जा रहे थे. गांव जाने के क्रम में मोहनिया-रामगढ़ रोड पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रुकवा कर पैसे लूटने का प्रयास किया. जब सुरेंद्र ने इसका विरोध किया, तो बाइक पर बैठे तीन अपराधियों में से एक ने सुरेंद्र को दो गोली मारी और 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. अपराधियों द्वारा मारी गयी दोनों गोली सुरेंद्र के दोनों कंधे पर लगी है. उसे आनन-फानन में मोहनिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बनारस रेफर कर दिया. लूट के शिकार सुरेंद्र ठेकेदारी करते है और उसी का पैसा मोहनिया से निकाल कर अपने गांव जा रहे थे. इधर घटना की सूचना पाकर मोहनिया एसडीपीओ मनोज राम, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अस्पताल में पहुंच पीडि़त सुरेंद्र से पूछ ताछ के बाद मामले की छानबीन में जुट गये हैं. एक हफ्ते के अंदर मामले का उद्भेदन करें थानाध्यक्षमोहनिया के थानाध्यक्ष से मोहनिया में बढ़े अपराध को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया है. अगर उनके द्वारा एक हफ्ते के अंदर मामले का उद्भेदन व घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है, तो उनके ऊपर निलंबन व विभागीय कार्रवाई के लिए डीइआजी से अनुशंसा की जायेगी.हरप्रीत कौर, एसपी …………….फोटो……….17.लूट के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते पीडि़त इनसेट कैदी भागने मामले में मुंशी लाइन हाजिर एसपी ने विभागीय कार्रवाई का दिया आदेश भभुआ (कार्यालय). कुदरा थाने में पदस्थापित मुंशी अरविंद कुमार सिंह को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी हरप्रीत कौर ने लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही 15 दिनों में विभागीय कार्रवाई पूर्ण करने का आदेश भी दिया है, ताकि उनके ऊपर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. गौरतलब है कि कुदरा उपद्रव मामले में हिरासत में लिये गये एक युवक लड्डू अंसारी थाने से फरार हो गया था. इसे लेकर एसपी ने डीएसपी मोहनिया से रिपोर्ट मांगी थी. रिपोर्ट में थानेदार चौकीदार के साथ-साथ मुंशी को भी जिम्मेदार माना था. हालांकि थानेदार द्वारा 24 घंटे के अंदर ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version