चांद में उपस्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बदहाल
चांद में उपस्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बदहाल चांद (कैमूर). चांद के उपस्वास्थ्य केंद्रों पर न तो पर्याप्त दवाएं मिल रही हैं और न ही टीकाकरण हो पा रहा है. प्रखंड में कुल 15 उपस्वास्थ्य केंद्र हैं. लेकिन, कुछ केंद्रों पर ही एएनएम रह रही हैं. बहेरिया स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र तो भवनविहीन है. पांच स्वास्थ्य केंद्र […]
चांद में उपस्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बदहाल चांद (कैमूर). चांद के उपस्वास्थ्य केंद्रों पर न तो पर्याप्त दवाएं मिल रही हैं और न ही टीकाकरण हो पा रहा है. प्रखंड में कुल 15 उपस्वास्थ्य केंद्र हैं. लेकिन, कुछ केंद्रों पर ही एएनएम रह रही हैं. बहेरिया स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र तो भवनविहीन है. पांच स्वास्थ्य केंद्र बन कर तैयार होने के बाद भी सेवाएं शुरू नहीं की गयी हैं. मात्र तीन केंद्रों पर ही एएनएम स्थायी रूप से रहती हैं और शेष केंद्रों पर सिर्फ टीकाकरण के लिए पहुंच पाती हैं. इस स्थिति में स्वास्थ्य विभाग से मिलनेवाली सेवाओं से ग्रामीण वंचित रह जाते हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ब्रजभूषण पांडेय ने बताया कि एएनएम की कमी है, जिला कार्यालय से इसकी मांग की गयी है. जमीन से कब्जा हटाने के लिए दिया आवेदनभगवानपुर(कैमूर). क्षेत्र के बहुरी गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है. लोगों ने बताया कि इस जमीन पर सामूहिक भवन बनवाया जा सकता है. फिलहाल इस जमीन के अगल-बगल रहनेवाले लोगों इस पर अतिक्रमण करते जा रहे हैं. अंचलाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि छठ के बाद जमीन की मापी की जायेगी. आग लगने से धान के 100 बोझे खाकभगवानपुर(कैमूर). उमापुर गांव केमें आग लगने से धान के 100 बोझे जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसासर, उमापुर गांव के दीना कुशवाहा, मन्नर कुशवाहा व श्रीनाथ यादव ने गांव के बधार में धान के बोझे रखे थे. करीब सात बजे ग्रामीणों ने देखा कि खलिहान में रखे धान के बोझों से आग की लपटे निकल रही हैं. गांववालों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. आग लगने किसानों को काफी नुकसान हुआ है. पीड़ितों ने बताया कि किसी ने रंजिश की वजह से खलिहान में आग लगा दी. धान काटने के दौरान हार्वेस्टर पलटा भगवानपुर. क्षेत्र के चोरघटिया गांव के पास नहर का पुल पार करने के दौरान हार्वेस्टर पलट गया. जानकारी के अनुसार, केवा गांव नहर के रास्ते से हार्वेस्टर धान काटने के लिए खेत में जा रहा था. इस दौरान पुल पार करने के दौरान हार्वेस्टर में खराबी आ गयी और गड्ढे में पलट गया. हार्वेस्टर के चालक को गंभीर चोटें आयी हैं.