15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द बहुरेंगे इंडोर स्टेडियम के दिन

जल्द बहुरेंगे इंडोर स्टेडियम के दिन डीएम ने इंडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण जल्द ही स्टेडियम की हालत ठीक कराने की कही बात प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) लंबे समय से गोदाम के इस्तेमाल में आ रहे सिटी पार्क के पीछे स्थित इंडोर स्टेडियम के दिन बहुरने वाले हैं. बुधवार को डीएम दिवेश सेहरा ने इंडोर स्टेडियम […]

जल्द बहुरेंगे इंडोर स्टेडियम के दिन डीएम ने इंडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण जल्द ही स्टेडियम की हालत ठीक कराने की कही बात प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) लंबे समय से गोदाम के इस्तेमाल में आ रहे सिटी पार्क के पीछे स्थित इंडोर स्टेडियम के दिन बहुरने वाले हैं. बुधवार को डीएम दिवेश सेहरा ने इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद श्री सेहरा ने बताया कि बहुत जल्द इंडोर स्टेडियम में रखे गये पंचायत चुनाव के बैलेट बॉक्स को वहां से हटा कर उसे खाली कर दिया जायेगा. साथ ही बाथरूम, खिड़की या अन्य सामान जो क्षतिग्रस्त हो गये हैं, उसे ठीक करा कर खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जायेगा. गौरतलब है कि इंडोर स्टेडियम निर्माण के बाद से अक्सर कभी धान, तो कभी गेहूं तो कभी बैलेट बॉक्स के लिए गोदाम के रूप में इस्तेमाल होता आ रहा है. इस स्टेडियम में बहुत कम ही मौको पर खिलाड़ी यहां खेल पाते हैं.इस स्टेडियम की खिड़की, लाइट व शौचालय आदि भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. डीएम ने इंडोर स्टेडियम से पहले जगजीवन स्टेडियम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने क्रिकेट पर भी अपने हाथ आजमाये.किसान को मारी गोली घायल, वाराणसी रेफर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, खोज में जुटी पुलिस मोहनिया/नुआंव (कैमूर) कुछिला थाना क्षेत्र के गर्रा गांव के 65 वर्षीय किसान रंगनाथ चौबे को मंगलवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार किसान अपने गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर धर्मावती नदी के पास धान के खेत का पटवन करने के दौरान चेंबर के बाहर खाट पर मच्छरदानी लगा सो गया था. कुछ ही दूरी पर गांव के दो और किसान पटवन कर सो रहे थे. इसी बीच वहां पहुंचे अपराधियों ने किसान को गोली मार दी और भाग निकले. गोली लगने से घायल किसान घायल किसान बगल में सोये किसानों के पास पहुंचा व उन्हें जगाते हुए कहा कि किसी ने उसे पत्थर मार दिया है. लेकिन, जब किसानों ने देखा तो उन्हें पता चला कि उसे किसी ने गोली मारी है. गोली बायें गाल में लगी थी, जो दाहिने तरफ जबड़े में फंसी थी. तुरंत किसान को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बनारस रेफर कर दिया. घटना का कारण जमीन का विवाद बताया जाता है. घायल ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मनोज राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें