मुंडेश्वरी धाम में जले 501 दीये
चैनपुर/चांद/रामपुर/रामगढ़/कर्मनाशा : प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को धूमधाम से दीपावली मनी. प्रकाश के इस महापर्व पर लोगों ने दीये के साथ-साथ चाइनीज झालरों से घर की सजावट की. शाम होते ही लोग दीपों को लेकर मंदिरों के तरफ चल पड़े. घरों व मंदिरों को दीपों व झालरों से सजाया गया और धन की देवी मां […]
चैनपुर/चांद/रामपुर/रामगढ़/कर्मनाशा : प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को धूमधाम से दीपावली मनी. प्रकाश के इस महापर्व पर लोगों ने दीये के साथ-साथ चाइनीज झालरों से घर की सजावट की. शाम होते ही लोग दीपों को लेकर मंदिरों के तरफ चल पड़े. घरों व मंदिरों को दीपों व झालरों से सजाया गया और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा हुई.
भगवानपुर प्रखंड स्थित प्राचीन मंदिर मुंडेश्वरी धाम के प्रांगण में 501 दीपक जलाये गये. उक्त जानकारी न्यास परिषद के सचिव कमल नारायण सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने भी माता के दर्शन किये व उनके प्रांगण में दीप जलाये.
धूमधाम से मना भैयादूज भी: गुरुवार को क्षेत्र में भाई-बहनों का पर्व भैयादूज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूजा-पाठ की, वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार दिये. महिलएं एक स्थान पर इकट्ठा होकर पूजा अर्चना की व गोधन कूटा.