मुंडेश्वरी मां की प्रतिमा में लगी हीरा जड़ित सोने की आंख
मुंडेश्वरी मां की प्रतिमा में लगी हीरा जड़ित सोने की आंख प्रतिनिधि, भगवानपुर (कैमूर) अति प्राचीन मां मुंडेश्वरी की प्रतिमा में शुक्रवार को हीरा जड़ित सोने की आंख बनारस के प्रसिद्ध ज्योतिष चंद्रमौली मिश्रा ने लगवायी है. इससे पहले मंदिर में माता की प्रतिमा के सामने बनारस से आये विद्वान, पूर्व सिंचाई मंत्री जगदानंद सिंह, […]
मुंडेश्वरी मां की प्रतिमा में लगी हीरा जड़ित सोने की आंख प्रतिनिधि, भगवानपुर (कैमूर) अति प्राचीन मां मुंडेश्वरी की प्रतिमा में शुक्रवार को हीरा जड़ित सोने की आंख बनारस के प्रसिद्ध ज्योतिष चंद्रमौली मिश्रा ने लगवायी है. इससे पहले मंदिर में माता की प्रतिमा के सामने बनारस से आये विद्वान, पूर्व सिंचाई मंत्री जगदानंद सिंह, बिहार धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष किशोर कुणाल, ज्योतिषाचार्य चंद्र्रमौली मिश्रा व मुंडेश्वरी धार्मिक परिषद के सचिव कमल नारायण सिंह के साथ कई गण्यमान्यों ने माता की पूजा-अर्चना की. उसके बाद मां की प्रतिमा में हीरा जड़ित सोने की आंख लगायी गयी. पूर्व सिंचाई मंत्री जगदानंद सिंह जब माता के दर्शन के लिए पहाड़ी पर अपने वाहन से चढ़ने लगे, तो रास्ते में जाम को नियंत्रित करने के लिए स्वयं सड़क पर उतर जमा हटवाया. मुंडेश्वरी धाम में ढाई एकड़ में बने अर्धनिर्मित धर्मशाला को पूरा कराने व उक्त प्रांगण में विकास कार्य करने के लिए किशोर कुणाल व जगदानंद सिंह ने स्वयं निरीक्षण किया. धाम में रखी दान पेटी को भी खोला मां की प्रतिमा में हीरा जड़ित सोने की आंख लगाने के बाद मंदिर के प्रांगण व मंदिर में रखी दानपेटी को जगदानंद सिंह व मुंडेश्वरी न्यास परिषद के सचिव कमल नारायण सिंह की उपस्थिति में खोला गया. धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष से मिले हटाये गये कर्मीमुंडेश्वरी मां के प्रांगण से हटाये गये कर्मियों ने बिहार न्यास परिषद के अध्यक्ष किशोर कुणाल से मुलाकात की व आवेदन देकर मंदिर में पुन: नियुक्ति की गुहार लगायी. .फोटो… 5.मां की प्रतिमा का पूजा करते हुए धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष व जगदानंद सिंह